Video: कुत्ते ने नोंच-नोंचकर ऐसी कर दी बाघ की हालत, जान बचाने के लिए तड़पता रहा खूंखार शिकारी!
Advertisement
trendingNow11178587

Video: कुत्ते ने नोंच-नोंचकर ऐसी कर दी बाघ की हालत, जान बचाने के लिए तड़पता रहा खूंखार शिकारी!

Dog Fight Tiger Video: वीडियो को देखकर आपके दिमाग में एक ही बात आएगी कि 'अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है'. वीडियो में एक कुत्ता नजर आ रहा है. यह कुत्ता लैब्राडोर प्रजाति का लग रहा है. आप देख सकते हैं कि कुत्ता उस बाड़े में है, जिसमें एक शेर और एक बाघ नजर आ रहे हैं.

SCREENSHOT IMAGE

Dog Fight Tiger Video: शेर, चीता और बाघ बहुत ही खतरनाक जानवर होते हैं. अपने शिकार को सामने पाकर यह पलभर में उन्हें चीरकर रख देते हैं. बड़े से बड़े जानवरों की इनके आगे हालत खराब हो जाती है. मगर क्या आपने कभी कुत्ते से बाघ को डरते देखा है. शायद ही आपने सपने में भी ऐसा सोचा होगा. इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कुत्ता एक बाघ की नोंच-नोंचकर हालत खराब करता दिखाई दे रहा है.

कुत्ते ने नोंचकर कर दी बाघ की हालत खराब

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ की कुत्ते के सामने डरकर हालत खराब हो जाती है. वीडियो को देखकर आपके दिमाग में एक ही बात आएगी कि 'अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है'. वीडियो में एक कुत्ता नजर आ रहा है. यह कुत्ता लैब्राडोर प्रजाति का लग रहा है. आप देख सकते हैं कि कुत्ता उस बाड़े में है, जिसमें एक शेर और एक बाघ नजर आ रहे हैं. इन दो खतरनाक जानवरों के साथ कुत्ते का होना काफी हैरान करता है. 

वीडियो को meemlogy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर आपको हैरानी होगी कि कैसे एक कुत्ता एक बाघ को नोंचे जा रहा है और बाघ कुछ कर नहीं पा रहा है. कुत्ते के सामने बाघ एकदम बेबस नजर आ रहा है. हैरानी करने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ता लगातार बाघ का मुंह नोच रहा है. आप देख सकते हैं कि बाघ बार-बार कुत्ते से दूर भागता नजर आ रहा है, या ये कह लीजिए कि वह कुत्ते से डर रहा है. देखें वीडियो- 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meemlogy (@meemlogy)

कुत्ते को पलटकर जवाब नहीं देता बाघ

वीडियो में देख सकते हैं कि बाघ उस कुत्ते को पलटकर जवाब भी नहीं दे रहा है. वहीं, पास में मौजूद शेर भी इस पूरे मामले में कुछ नहीं बोल रहा है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वडीयो पर हजारों लोगों ने कमेंट किया है. ज्यादातर लोग कह रहे हैं कि अपने इलाके में कुत्ता भी शेर होता है.

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news