Viral Video: बीच सड़क पर हाथी ने मचाई ऐसी तबाही, बस में बैठे 50 यात्री बाल-बाल बचे
Advertisement
trendingNow11145151

Viral Video: बीच सड़क पर हाथी ने मचाई ऐसी तबाही, बस में बैठे 50 यात्री बाल-बाल बचे

Elephant Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, उनमें से हाथी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

Viral Video: बीच सड़क पर हाथी ने मचाई ऐसी तबाही, बस में बैठे 50 यात्री बाल-बाल बचे

Viral Video: केरल के मुन्नार में एक जंगली हाथी ने बुधवार शाम को केएसआरटीसी की बस पर हमला करने के बाद काफी दहशत पैदा कर दी. स्थानीय निवासियों द्वारा इस हाथी को 'पडायप्पा' कहा जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 50 यात्री सवार थे, जो मुन्नार से उदुमलपेट जा रही थी, जब उस पर हाथी ने हमला कर दिया.

  1. हाथी ने सड़क पर मचाई तबाही
  2. ट्विटर पर वीडियो जमकर हुआ वायरल
  3. पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

हाथी ने सड़क पर मचाई तबाही

यह घटना कैमरे में कैद हो गई. इसे बाद में आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर साझा किया. नेटिजन्स ने शांत रहने और स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए ड्राइवर की सराहना की. सुप्रिया साहू ने ड्राइवर को मिस्टर कूल कहा.

ट्विटर पर वीडियो जमकर हुआ वायरल

सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर लिखा, 'पता नहीं इस सरकारी बस का ड्राइवर कौन है, लेकिन वह निश्चित रूप से मिस्टर कूल है. जिस तरह से उन्होंने मिस्टर एलीफेंट को संभाला, ऐसा लगा कि वह पहले से उसे पहचानते थे.' यह वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो गया.

 

 

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है जहां एक ही हाथी ने सड़क पर वाहनों पर हमला किया. इस घटना से पहले, पडायप्पा ने एक ट्रैक्टर को धक्का दिया, जिसके बाद सड़क पर भारी जाम की स्थिति हो गई थी. 

Trending news