Trending Photos
नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) से कुछ हाथियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Photo) हो रही है. इन तस्वीरों में हाथी (Elephant Photo) का झुंड जंगल छोड़ कर कूड़े (Garbage) में खाना तलाश रहा है. इंसानों द्वारा की गई गलतियां जानवरों को भुगतनी पड़ रही हैं. श्रीलंका से आ रही इन तस्वीरों ने पूरे इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है. तमाम तरह की बातें हो रही हैं और प्रतिक्रियाओं का अंबार लगा है.
इंटरनेट पर तहलका मचा रही इन तस्वीरों को Tharmaplan Tilaxan नाम के फोटोग्राफर ने क्लिक किया है. Tharmaplan Tilaxan जानवरों पर रिसर्च करते हैं. उन्होंने इस तस्वीर को देखकर चिंता जताई है.
Tharmaplan Tilaxan बताते हैं कि यह तस्वीर विचलित कर देने वाली है. इंसानों की गलतियां जानवरों के लिए खतरा साबित हो रही हैं. प्लास्टिक (Plastic) खाने से जानवरों की मौत तक हो सकती है. प्लास्टिक का ढेर (Plastic Stack) इस कदर बढ़ता जा रहा है कि उसका नुकसान अब जंगली जानवरों को भुगतना पड़ रहा है.
फोटोग्राफर Tharmaplan Tilaxan ने बताया कि हाथी हर दिन कम से कम 28 से 30 किलोमीटर चलते हैं. इस दौरान वे तरह-तरह के पेड़-पौधे खाते हैं. लेकिन प्लास्टिक खाते इन हाथियों की तस्वीरें चिंता का विषय बनती जा रही हैं. हमारा कचरा जंगलों तक पहुंचने के बाद जंगली जीवों की आंतों को खत्म कर रहा है.
There can’t be a more sad picture than this. An elephant family foraging on a heap of plastic. Majestic creatures biting the dust. Eye opening pics taken by Tharmaplan Tilaxan from Sri Lanka. pic.twitter.comhq3X1rXvj6
Parveen Kaswan IFS ParveenKaswan January 11, 2021
इन तस्वीरों को कई वन अधिकारियों ने भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है और लोगों ने इस बात पर चिंता भी जताई है. हाथियों को इस तरह कूड़े (Garbage) के ढेर में प्लास्टिक खाता देखकर पर्यावरण (Environment) पर काम करने वाले लोग चिंतित हैं. यह कचरा न सिर्फ हाथियों के पेट में जा रहा है बल्कि मल के रूप में जंगलों में भी जा रहा है, जिससे अन्य जानवरों की जान पर भी खतरा बना हुआ है.
भारतीय वन अधिकारी (IFS) परवीण कासवान ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर भी इस तस्वीर को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि इससे अधिक दुखद तस्वीर नहीं हो सकती है.
VIDEO