Viral News: बाप-बेटे ने पकड़ा नदी में तैरता 70 KG का 'Monster', डायनासोर से भी पुराना है यह जीव
topStories1hindi1546691

Viral News: बाप-बेटे ने पकड़ा नदी में तैरता 70 KG का 'Monster', डायनासोर से भी पुराना है यह जीव

Alligator Gar in river: एक बाप-बेटे की जोड़ी ने दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी एलीगेटर गार फिश पकड़ी है. उन्होंने जैसे ही इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. वह देखते-देखते वायरल हो गई और बाप-बेटे रातोंरात सोशल मीडिया हीरो बन गए.

Viral News: बाप-बेटे ने पकड़ा नदी में तैरता 70 KG का 'Monster', डायनासोर से भी पुराना है यह जीव

Alligator gar fishing: वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी भी पृथ्वी का एक बड़ा हिस्सा उनकी पहुंच से दूर है, जहां ऐसे कई जीव मौजूद हो सकते हैं जिनके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है. कभी-कभी सामने आकर ये जीव हमें अचानक से चौंका देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक बाप बेटे की जोड़ी के बीच एलीगेटर के मुंह वाली मछली लटक रही है. आपको बता दें कि इस मछली को एलीगेटर गार फिश के नाम से जाना जाता है. इस मछली का वजन करीब 70 किलो है और लंबाई करीब 7 फीट है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस मछली की प्रजाति डायनासोर से भी पुरानी है. एलीगेटर गार फिश खासतौर पर मीठे पानी की नदियों में पाई जाती है. इस मछली को पकड़ने के लिए बाप-बेटे को 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया था. मछली पकड़ने वाले शख्स कीथ डीस और उनके बेटे ने जैसे ही इसकी फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, वो देखते ही देखते वायरल हो गई.


लाइव टीवी

Trending news