Funny Video: ससुराल और मायके में अलग होता है लड़की का अंदाज, वीडियो में देखिए शादी की धूम
Advertisement
trendingNow1946964

Funny Video: ससुराल और मायके में अलग होता है लड़की का अंदाज, वीडियो में देखिए शादी की धूम

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में एक लड़की मायके और ससुराल की शादी में डांस (Dance Video) का अंतर बता रही है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: जिंदगी के बदलते पड़ावों के साथ ही रिश्ते (Relationship) भी बदलते जाते हैं. शादी से पहले और बाद में रिश्तों की पहचान काफी हद तक बदल जाती है. लड़कियां जितने मजे से मायके में रहती हैं, कई बार शादी के बाद ससुराल में उनका व्यवहार और रहन-सहन (Lifestyle) काफी हद तक बदल जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी शादी का वीडियो (Wedding Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें लड़की ने दोनों जगहों का अलग-अलग डांस (Girl Dancing In Wedding) कवर किया है.

  1. लड़की ने बनाया मजेदार डांस वीडियो
  2. मायके और ससुराल की शादी की दिखी झलक
  3. दोनों में है गजब का अंतर

जब हो ससुराल में शादी

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर 'दुल्हनिया' (Dulhaniyaa) नाम के अकाउंट पर एक रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) शेयर किया गया है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में लड़की अपनी ससुराल की किसी शादी (Sasural Wedding) का हिस्सा बनी है. इसमें वो ट्रेडिशनल गेटअप (Traditional Getup) में जूलरी पहनकर काफी संयम के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है. उसके हर स्टेप में आदर्शवादी बहू की छाप नजर आ रही है. इसमें वो काफी शरमा भी रही है.

जब मायके की शादी में करना हो डांस

फिर लड़की बताती है कि जब उसके मायके में शादी (Mykaa Wedding) होती है, तब उसका अंदाज किस हद तक बदल जाता है. मायके की शादी में वही लड़की आंखों पर काला चश्मा लगा लेती है, अपना डांस सॉन्ग (Dance Song) बदल लेती है और बिल्कुल बेफिक्र होकर खुशी से डांस करती रहती है. दोनों शादियों में उसके स्टेप्स और व्यवहार में फर्क देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- स्टेज पर भी सेल्फी लेने में व्यस्त थी दुल्हन, इधर-उधर देखता रहा दूल्हा

लोगों ने डांस पर ली चुटकी

इस वीडियो (Wedding Video) को कुछ ही घंटों में 6 हजार 800 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो (Dance Video) पर लोग फनी रिएक्शन दे रहे हैं. कई घरों में वाकई में लड़कियां ससुराल और मायके में अलग-अलग अंदाज में नजर आती हैं.

ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news