Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर वेडिंग वीडियो (Wedding Video) की काफी धूम रहती है. दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के ब्राइडल आउटफिट से लेकर उनकी क्यूट हरकतें तक, सबका मन मोह लेने के लिए काफी होती हैं. शादी के फंक्शन में सेल्फी (Selfie) क्लिक करना भी आम बात होती है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels Video) पर वायरल हो रहे एक रील्स वीडियो (Viral Video) में दुल्हन का सेल्फी सेशन (Bride Selfie Session) देखने लायक है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर निरंजन महापात्रा नामक शख्स ने एक वेडिंग वीडियो (Wedding Video) शेयर किया है. इस वीडियो (Bride Groom Video) में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं और आस-पास मौजूद रिश्तेदार उनके साथ अपना फोटोशूट (Wedding Photoshoot) करवा रहे हैं. तभी दुल्हन अपने फोन पर बिजी हो जाती है और दूल्हा इधर-उधर देखने लग जाता है. वीडियो (Viral Video) देखकर लग रहा है कि शायद दुल्हन सेल्फी (Bride Selfie) क्लिक करने में जुटी हुई है.
आमतौर पर शादियों में दूल्हा-दुल्हन के फोन उनके पास नहीं होते हैं. लेकिन यह दुल्हन फोन को न सिर्फ लेकर बैठी हुई थी, बल्कि उससे सेल्फी लेने में भी मशगूल थी. हालांकि, इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) को ध्यान से देखेंगे तो लगेगा कि जैसे दुल्हन किसी को इशारा कर रही है. इससे समझ में आता है कि शायद फोटोग्राफर या वीडियोग्राफर ने उसे ऐसा पोज देने के लिए कहा होगा.
यह भी पढ़ें- दूल्हे राजा बनकर कुत्ते ने यूं रचा डाली शादी, Video देख सोच में पड़े लोग
सोशल मीडिया (Social Media) पर इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Video) के तौर पर शेयर किए गए इस वायरल वीडियो पर लोग खूब हंस रहे हैं. कुछ ही घंटों में 18 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं.