किसी ने पुलिसवाले की तस्वीर क्लिक कर भेजी, गाजियाबाद पुलिस ने फट से काटा चालान
Advertisement
trendingNow12415872

किसी ने पुलिसवाले की तस्वीर क्लिक कर भेजी, गाजियाबाद पुलिस ने फट से काटा चालान

Ghaziabad Police Challan: गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी को नंबर प्लेटों से संबंधित यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. पुलिसकर्मी की गाड़ी पर नंबर प्लेट पर "99" लिखा हुआ दिखाई दिया, जो मोटर वाहन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है.

 

किसी ने पुलिसवाले की तस्वीर क्लिक कर भेजी, गाजियाबाद पुलिस ने फट से काटा चालान

Ghaziabad Police: गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी को नंबर प्लेटों से संबंधित यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. पुलिसकर्मी की गाड़ी पर नंबर प्लेट पर "99" लिखा हुआ दिखाई दिया, जो मोटर वाहन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है. इसके अलावा बाइक पर पुलिस शब्द लिखा हुआ था, जो केवल आधिकारिक सरकारी वाहनों के लिए अधिकृत है. यातायात नियम उल्लंघन की सूचना एक एक्स यूजर द्वारा दी गई थी, जिसकी वजह से पुलिस अधिकारी को 5,000 रुपये का चालान जारी किया गया.

यह भी पढ़ें: आखिर इस खुफिया गुफा में क्या है छिपा? कैमरा लेकर घुसे लड़के के साथ हो गया ऐसा

नंबर प्लेट पर लिखवा रखे थे ऐसे नंबर

यूजर ने सड़क पर बाइक लेकर जा रहे पुलिस वाले की तस्वीर पीछे से क्लिक कर ली और फिर उसे एक्स पर पोस्ट कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "इस प्रकार की नंबर प्लेट रखने का स्पेशल पावर पुलिस के पास है या सिर्फ इन्हें? वैसे आम जनता के लिए 5 हजार का चालान है @uptrafficpolice @Gzbtrafficpol. लोकेशन- नियर अर्थला मोड़ आहूजा होटल के सामने. गाजियाबाद." इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में यूपी पुलिस और गाजियाबाद पुलिस को टैग किया. एक्स यूजर की शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लिखा, "एक्स पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए आवश्यक चालान कार्रवाई की गई है."

 

 

यह भी पढ़ें: यहां मिले 11,500 साल पहले के खूंखार 1700 वायरस! क्या इंसान हो सकते हैं संक्रमित?

स्क्रीनशॉट शेयर करके बताया- काट दिया चालान

गाजियाबाद पुलिस ने भी पुलिसकर्मी पर लगाए गए 5000 रुपये के जुर्माने का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की मौजूदगी में एक व्यक्ति द्वारा स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो को एक्स पर महत्वपूर्ण ध्यान मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जान और दूसरों की जान खतरे में डालने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना जारी किया था. वीडियो की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा बैराज पर मारून शर्ट पहने एक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकल चलाने से होती है. बाइक पर दो पुलिस अधिकारी दिखाई देते हैं और उनका पीछा करने का प्रयास करते हैं.

आदमी एक खतरनाक व्हीली स्टंट करता है, बाइक को उसके पिछले पहिये पर संतुलित करता है. वीडियो खत्म होने से पहले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को भी मोटरसाइकल पर पीछा करते हुए देखा जा सकता है.

Trending news