दूल्हे ने बारात लाने की देरी तो गुस्साई दुल्हन ने छत पर जाकर किया ऐसा काम, दंग रह गए Video देखने वाले
topStories1hindi1552420

दूल्हे ने बारात लाने की देरी तो गुस्साई दुल्हन ने छत पर जाकर किया ऐसा काम, दंग रह गए Video देखने वाले

Wedding Video: किसी को भी इंतजार कराना बुरी आदत मानी जाती है, लेकिन दूल्हे के साथ अक्सर ऐसा होता है जब वह बारात लेट लेकर पहुंचता है. इस वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती नजर आ रही है.

 

दूल्हे ने बारात लाने की देरी तो गुस्साई दुल्हन ने छत पर जाकर किया ऐसा काम, दंग रह गए Video देखने वाले

Bride Groom Video: दुल्हन जब तैयार होकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंच जाती है तो वह चाहती है कि जल्द से जल्द दूल्हा बारात लेकर आ जाए, लेकिन ज्यादातर टाइम ऐसा होता है कि बारात वेन्यू पर लेट पहुंचती है. दुल्हन जब इंतजार करते-करते थक जाती है तो बार-बार छज्जे पर जाकर बारात को अपने आस-पास ढूंढने की कोशिश करती है. हालांकि, ऐसे में कई बार दुल्हन का गुस्सा होना लाजिमी है. दुल्हन अगर बारात में लेट कर जाए तो लोग सवाल उठाते हैं कि कितना टाइम लगता है तैयार होने में, लेकिन अगर बारात लेट हो जाए तो इसे आम बात कह दिया जाता है. कुछ ऐसी ही एक घटना वायरल होने वाले एक वीडियो में देखने को मिला.


लाइव टीवी

Trending news