400 रुपए का 2 पीस गुलाब जामुन बिक रहा! लोगों ने पूछा- भाई किस चीज का बना है ये
topStories1hindi1559053

400 रुपए का 2 पीस गुलाब जामुन बिक रहा! लोगों ने पूछा- भाई किस चीज का बना है ये

Online Food: इसका एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक यूजर गुलाब जामुन की कीमत का स्क्रीनशॉट दिखा रहा है कि इसका प्राइस क्या है. इसकी कीमत पर जोमैटो की तरफ से डिस्काउंट का भी विकल्प दिख रहा है लेकिन असली कीमत जो दिखाई गई है उसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

400 रुपए का 2 पीस गुलाब जामुन बिक रहा! लोगों ने पूछा- भाई किस चीज का बना है ये

Price Of Gulab Jamun: अब ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना आम हो गया है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब चीजों की कीमत से लोग संतुष्ट नहीं होते हैं. कुछ इसी प्रकार का ही एक मामला सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि जोमैटो पर दो पीस गुलाब जामुन की कीमत चार सौ रुपए दिखाई गई है. हालांकि इस पर डिस्काउंट का भी विकल्प दिख रहा है और इसके बाद कीमत कम करके भी दिखाई गई है.


लाइव टीवी

Trending news