Trending Photos
Fake IPL in Gujarat: क्या आप बता सकते हैं कि देश का सबसे बड़ा ठग कौन है? शायद नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि देश में हाल ही में फर्जी IPL का मामला सामने आया था. अब इसका वीडियो भी सामने आ गया है. दरअसल यह मामला गुजरात का है जहां एक फर्जी आईपीएल (IPL) चल रहा था. मामला इतना दिलचस्प है कि सिर्फ भारत में नहीं बल्कि गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में चल रहे इस फर्जी आईपीएल के तार रूस के सट्टेबाजों से भी जुड़े हैं.
अब VIDEO हुआ वायरल
Here it is, the moment you’ve all been waiting for….
Footage of the Fake IPL, which somehow conned people in Russia into betting on it.
‘Chennai Fighters’ off to a solid start, pitch looking in good condition. pic.twitter.com/XtaL5W5zli
— Jordan Elgott (@JElgott) July 11, 2022
बता दें कि पुलिस ने इस IPL को एक्सपोज कर 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे 400 रुपये में लाए गए मजदूर फर्जी IPL खेल रहे हैं. इतना ही नहीं इस IPL को आयोजित करने के लिए खेत को भी किराए पर लिया गया था. इस मैच में खेल रहे खिलाड़ी मजदूर हैं और उन्हें एक मैच खेलने के लिए 400 रुपये दिए गए.
बिल्कुल असली दिख रहा था IPL
यह मजदूर बिल्कुल असली खिलाड़ी जैसे दिख रहे थे और जर्सियां पहनकर ही मैदान में उतरे थे. साथ ही मैच के फैसलों को लेने के लिए फर्जी अंपायर भी रखे गए, जो पूरा मैच खिलाते. मैच के दौरान पीछे से ऑडियो इफेक्ट भी बजाए जाते थे. सब मिलाकर पूरी कोशिश थी कि लोगों को लगे की सच का आईपीएल चल रहा है.
रूस से जुड़े फर्जी आईपीएल के तार
गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में चल रहे इस फर्जी आईपीएल के तार रूस से जुड़े हैं और पता चला है कि ठगों ने रूस के तीन शहरों टवेर, वोरोनिश और मॉस्को के लोगों को अपने जाल में फंसा सट्टेबाजी कराया. मेहसाणा पुलिस ने गुप्त सूचना पर पूरे रैकेट को दबोचा है और अब तक 3 लाख रुपये के साथ 4 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.
YouTube पर होता था मैच का सीधा प्रसारण
इस फर्जी आईपीएल मैच (Fake IPL Match) को शूट करने के लिए एचडी कैमरे लगाए गए थे और मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जा रहा था. इसके लिए CRICHEROES नाम के ऐप पर सेंचुरी हीटर नाम की टीम को रजिस्टर किया गया था.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV