आंख से नहीं देख पाता ये घोड़ा, फिर भी किया ऐसा चौंकाने वाला कारनामा
Advertisement
trendingNow11477786

आंख से नहीं देख पाता ये घोड़ा, फिर भी किया ऐसा चौंकाने वाला कारनामा

Guinness World Records: इंसानों को तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखा या सुना है. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको कुछ चौंकाने वाली बातों से रूबरू करवाते हैं.

 

आंख से नहीं देख पाता ये घोड़ा, फिर भी किया ऐसा चौंकाने वाला कारनामा

Blind Horse GWR: दुनिया में कई बार ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाते हैं, जिनके बारे में सोचकर लोगों को आसानी से यकीन नहीं हो पाता. इंसानों को तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखा या सुना है. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको कुछ चौंकाने वाली बातों से रूबरू करवाते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) के मुताबिक, अमेरिका के ओरेगन में एक नेत्रहीन घोड़े एंडो ने अपने मालिक के साथ मिलकर तीन चौंकाने वाले रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वेबसाइट के अनुसार, घोड़ा अपने अच्छे व्यवहार के साथ दुनियाभर के लोगों के दिलों को छू रहा है.

न देख पाने के बावजूद भी घोड़े ने बनाए कई रिकॉर्ड

'एंडो द ब्लाइंड' के नाम से जाने जाने वाले 22 वर्षीय अप्पलोसा घोड़े ने 29 अक्टूबर 2022 को अपने मालिक मॉर्गन वैगनर के साथ काम करते हुए तीन रिकॉर्ड बनाए. नेत्रहीन घोड़े द्वारा हाइएस्ट फ्री जंप, एक मिनट में एक घोड़े द्वारा सबसे अधिक फ्लाइंग चेंजेज और सबसे तेज समय में नेत्रहीन घोड़े के लिए पांच पोल्स को कूदने का रिकॉर्ड बनाया. मालिक मॉर्गन वैगनर ने कहा कि वह 13 साल की थी जब उसकी दादी ने उससे वादा किया था कि वह अपना खुद का घोड़ा रख सकती है. वैगनर ने आगे कहा,  'मैं पहली बार अपनी दादी के खेत पर एंडो से मिली थी जब मेरा परिवार और मैं कैलिफोर्निया से ओरेगॉन गए थे. मेरी दादी ने कहा था कि मैं उनके घोड़ों में से एक को रख सकती हूं, और मैंने एंडो को चुना.'

देखें वीडियो-

बीमारी की वजह से हटाने पड़े घोड़े के आंख

उस वक्त मॉर्गन वैगनर ने देखा कि जब एंडो आठ साल का था तब उसकी आंखों में बार-बार पानी आ रहा था और वह इधर-उधर फुदक रहा था. एक पशुचिकित्सक ने जांच करने के बाद मॉर्गन को बताया कि उसके घोड़े को आवर्तक यूवेइटिस की समस्या है. यह बीमारी आंखों की सबसे आम समस्याओं में से एक है और दुनिया भर में घोड़ों में अंधेपन का यही प्रमुख कारण है. दुर्भाग्य से एंडो के दाहिने आंख में भी यही समस्या हो गई थी. एंडो को सीखना था कि बिना आंखों के कैसे एक ऐसी दुनिया में घूमना है जिसे वह नहीं देख सकता था. एंडो की बायीं आंख ने भी कुछ महीनों के भीतर उसे परेशान करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उसे भी हटाना पड़ा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news