दिल्ली के मुकाबले कितनी साफ है दूसरे देशों की हवा, ये रहा पूरी दुनिया का हाल!
Advertisement

दिल्ली के मुकाबले कितनी साफ है दूसरे देशों की हवा, ये रहा पूरी दुनिया का हाल!

AQI of India: साफ हवा की बात करें तो भारत में प्रदूषण का लेवल बहुत ज्यादा है, आज हम यहां इसकी तुलना दूसरे देशों से कर रहे हैं.   

दिल्ली के मुकाबले कितनी साफ है दूसरे देशों की हवा, ये रहा पूरी दुनिया का हाल!

AQI of My Location: दिल्ली में कई दिन से पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक के पार है, लेकिन आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि दुनिया के दूसरे बड़े देशों में कितना पॉल्शून है. वहां के लोग कितनी गंदी या साफ हवा में सांस ले रहे हैं. 

सबसे पहले में दिल्ली की बात करते हैं तो दिल्ली में अभी एयर क्वालिटी इंडैक्स (AQI) 320 के पार है. अमेरिका के साल्ट लेक सिटी का AQI 6 है. वहीं अमेरिका के ही ह्यूस्ट का एक्यूआई 11 है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की साफ हवा का लेवल भी 11 ही है. वैंकूवर बीसी, कनाडा का AQI लेवल 12 है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को का AQI 13 है. 

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का एक्यूआई 14 है. जर्मनी के तीसरे सबसे बड़ शहर म्यूनिक का एक्यूआई 17 है.  लोगों के पसंदीदा डेस्टीनेशन बैंकॉक, थाइलैंड का एक्यूआई 21 है. स्विट्जरलैंड के बर्न की साफ हवा का लेवल भी 21 ही है. चीन के बीजिंग का एक्यूआई 22 है. वहीं चीन के ही शेन्ज़ेन शहर का एक्यूआई लेवल 23 है. तुर्की के इस्तानबुल की वहा का सिग्नल भी ग्रीन ही है वहां एक्यूआई लेवल 25 है.

जर्मनी के बर्लिन का एक्यूआई लेवल 29 है और अमेरिका के सबसे पॉपुलर शहर का एक्यूआई 41 है. मलेशिया के क्वालालमपुर का एक्यूआई भी 41 ही है. यूके के लंदन का एक्यूआई 43 है. पड़ौसी देश पाकिस्तान के लाहौर का एक्यूआई 193 है. बांग्लादेश के ढाका का एक्यूआई 186 है. वहीं चीन के संघाई शहर का एक्यूआई 160 है और चीन के ही वुहान सिटी का एक्यूआई 137 है. 

मुंबई में एक्यूआई 164 है. वहीं कोलकाता में साफ हवा का लेवल 155 है. मुंबई का एक्यूआई 170 है. कोलकाता का एक्यूआई 180 है जो कि संतोषजनक की कैटेगरी में आता है. वहीं चेन्नई का 160 है. बेंगलुरु का एक्यूआई 150 है. जोकि संतोषजनक की कैटेगरी में है. हैदराबाद  का एक्यूआई 140 है और अहमदाबाद का 160 है.  पुणे का 150 है

AQI का लेवल
0 से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच AQI 'गंभीर' माना जाता है.

Trending news