Diamond Ring News: एक महिला की एयरपोर्ट पर हीरे की अंगूठी खो गई. इससे परेशान महिला ने खोया- पाया काउंटर पर शिकायत की. उसे अंगूठी वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन तभी चमत्कार हो गया.
Trending Photos
Bengaluru Kempegowda International Airport News: जरा सोचिए कि अगर आप कहीं बाहर कहीं घूमने गए हो और वहां पर आपकी अंगूठी खो जाए. वह अंगूठी भी कोई ऐसी-वैसी नहीं बल्कि हीरे वाली हो तो आपकी क्या हालत होगी. यकीनन आपकी सांस ऊपर की ऊपर और नीचे की नीचे अटक जाएगी. ऐसा हो भी क्यों नहीं, हीरे की अंगूठी लाखों रुपये की आती है, जिसके खोने से बड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि कई बार चमत्कार भी देखने को मिलते हैं और ऐसा ही चमत्कार एक महिला के साथ भी देखने को मिला.
एयरपोर्ट पर खो गई हीरे की अंगूठी
हुआ यूं कि आकांक्षा सिंह नाम की महिला बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गई थीं. वहां पर उनकी हीरे की अंगूठी खो गई. कुछ समय बाद जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट की सिक्योरिटी में तैनात CISF को दी. CISF के जवानों ने तुरंत उनकी अंगूठी की खोज शुरू की. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें वह अंगूठी मिल गई, जिसे बाद में महिला को बुलाकर सौंप दिया गया.
आकांक्षा सिंह ने इस घटना का वर्णन करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके सीआईएसएफ को धन्यवाद दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अधिकारियों को इस कार्यकुशलता के लिए धन्यवाद दिया.
सोशल मीडिया पर जताया आभार
उन्होंने सोशल मीडिया पर सीआईएसएफ को संबोधित करते हुए लिखा, 'आज केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मैंने अपनी हीरे की अंगूठी खो दी.
लेकिन श्री राजेश सिंह और श्री विनय कुमार राय की मदद से मैंने अपनी अंगूठी वापस पा ली. यह सब उनके समन्वय और मददगार स्वभाव को धन्यवाद. आपकी मदद अत्यधिक सराहनीय है.'
CISF ने इस मैसेज पर रिप्लाई करके शुभकामनाएं दीं और लिखा, सीआईएसएफ आपकी यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बनाने में मदद करने के लिए हमेशा मौजूद है. आपके बहुमूल्य फीडबैक के लिए शुक्रिया. आपके इस फीडबैक को एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों को भेज दिया गया है.
Today at Kempegowda International Airport (@kempintairprtps) I lost my diamond ring.
But with the help of Mr. Rajesh Singh & Mr. Vinay Kumar Rai from @CISFHQrs , I was able to find my ring.
All thanks to their coordination and helping nature.Your help is highly appreciated. pic.twitter.com/SVGtHp6gLt
— Aakanksha Singh (@fair_enough_ugh) June 30, 2024
बना हुआ है खोया- पाया काउंटर
बताते चलें कि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के दोनों टर्मिनलों पर खोया- पाया काउंटर बना हुआ है. जहां पर लोग अपना कोई सामान गुम होने पर संपर्क करते हैं. इसके बाद वह खोई हुई चीज ढूंढने की कोशिश की जाती है. जब वह चीज मिल जाती है तो मालिक से संपर्क कर पहचान की पुष्टि की जाती है. यह पुष्टि होने पर वह वस्तु मालिक को सौंप दी जाती है. गायब वस्तुओं को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज और दूसरी चीजों का सहारा लिया जाता है.