Watch: भूल जाइए ऋतिक-टाइगर का डांस, साउथ इंडियन गाने पर स्कूली बच्चे ने किया चुम्मेश्वरी डांस स्टेप; देखकर झूम उठे करोड़ों लोग
Advertisement
trendingNow12620665

Watch: भूल जाइए ऋतिक-टाइगर का डांस, साउथ इंडियन गाने पर स्कूली बच्चे ने किया चुम्मेश्वरी डांस स्टेप; देखकर झूम उठे करोड़ों लोग

Dance Viral Video: साउथ इंडियन गाने पर स्कूल के बच्चों का धमाकेदार डांस इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में बच्चों ने हाफ शर्ट-पैंट पहनकर जबरदस्त एनर्जी के साथ परफॉर्म किया. खासतौर पर एक बच्चे ने काला चश्मा लगाकर ऐसा डांस किया कि लोग हैरान रह गए. बच्चों का ये डांस करोड़ों दिल जीत रहा है.

Watch: भूल जाइए ऋतिक-टाइगर का डांस, साउथ इंडियन गाने पर स्कूली बच्चे ने किया चुम्मेश्वरी डांस स्टेप; देखकर झूम उठे करोड़ों लोग

School kids Dancing on South Indian Song Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली बच्चा साउथ इंडियन गाने पर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है. बच्चे का डांस इतना शानदार है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. बच्चे की एनर्जी, उसके स्टेप्स और डांस में जोश देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.

साउथ इंडियन गाने पर स्कूली बच्चे ने किया चुम्मेश्वरी डांस स्टेप

वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे सादगी से हाफ शर्ट और हाफ पैंट पहने साउथ इंडियन गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस कर रहे हैं कि हर कोई उन्हें देखता ही रह जाए. मजेदार मोड़ तब आता है, जब एक बच्चा अचानक काला चश्मा पहन लेता है और अपनी स्टाइलिश अदाओं से डांस को और भी खास बना देता है. डांस के बीच में एक शख्स भी स्टेज पर आता है, लेकिन बच्चे की एनर्जी और कदमों के सामने वो भी फीका पड़ जाता है. बच्चों का ये आत्मविश्वास और धमाकेदार परफॉर्मेंस इंटरनेट पर लोगों को दिल जीत रहा है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Bharathi (@divyasudharson)

बच्चे का वीडियो देखकर भूल जाइए ऋतिक-टाइगर का डांस

वीडियो में यह बच्चा अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में साउथ के एक हिट गाने पर परफॉर्म कर रहा है. उसकी चाल, एक्सप्रेशन्स और डांस मूव्स ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. बच्चे का डांस देखकर लोग ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे दिग्गज डांसर्स को भी भूल गए. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे वह इस उम्र में ही डांस का एक्सपर्ट है. बच्चे ने डांस के दौरान कुछ अनोखे स्टेप्स किए, जिसे लोग 'चुम्मेश्वरी स्टेप्स' कहकर तारीफ कर रहे हैं. इन स्टेप्स में उसने इतना दम लगाया कि वहां मौजूद दर्शकों के साथ-साथ इंटरनेट पर भी लोग झूम उठे. वीडियो में दिख रहा है कि उसके दोस्तों और टीचर्स ने भी उसे चीयर किया.  

सोशल मीडियो वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर divyasudharson नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. अब तक इस वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.  वीडियो को देखकर यूजर तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, "इस बच्चे का भविष्य बहुत उज्ज्वल है" एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह बच्चा आने वाले समय का सुपरस्टार डांसर है" वहीं, एक अन्य ने लिखा, "इसने मेरा दिन बना दिया, ऐसा टैलेंट देखने को बहुत कम मिलता है." कुछ लोग इस बच्चे की तारीफ करते हुए इसे बड़े डांस शोज में हिस्सा लेने की सलाह दे रहे हैं. कई लोगों ने इसे "डांस का उभरता सितारा" कहा. वहीं, कुछ ने इसकी तुलना बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर्स से की.  

Trending news