ऑफिसर की गाड़ी पर ड्राइवर ने महिला संग लगाए ठुमके, फिर WhatsApp पर लगा दिया स्टेटस; Video ने उड़ाई नींद
Advertisement
trendingNow12512757

ऑफिसर की गाड़ी पर ड्राइवर ने महिला संग लगाए ठुमके, फिर WhatsApp पर लगा दिया स्टेटस; Video ने उड़ाई नींद

Jhansi OSD Officer Driver: झांसी जिले के ग्रामीण इलाके में किसी समारोह के दौरान एसडीएम लिखी बोलेरो गाड़ी पर एक महिला के साथ एक युवक का डांस कर रहा था. वायरल वीडियो की खबर सबसे पहले जी मीडिया पर दिखाये जाने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे को जवाब देने में पसीने छूट गए.

 

ऑफिसर की गाड़ी पर ड्राइवर ने महिला संग लगाए ठुमके, फिर WhatsApp पर लगा दिया स्टेटस; Video ने उड़ाई नींद

Jhansi OSD Officer Viral Video: झांसी जिले के ग्रामीण इलाके में किसी समारोह के दौरान एसडीएम लिखी बोलेरो गाड़ी पर एक महिला के साथ एक युवक का डांस कर रहा था. वायरल वीडियो की खबर सबसे पहले जी मीडिया पर दिखाये जाने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे को जवाब देने में पसीने छूट गए. तत्काल पूरे मामले की तफ्तीश शुरू हुई और अब गाड़ी के ड्राइवर पर केस दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. जिस गाड़ी पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है, उस गाड़ी को सरकारी काम के लिए किराये पर लिया गया है और सरकारी अफसर के साथ अटैच है.

यह भी पढ़ें: अगली बार जब केला खाएं तो उससे पहले ये बात पक्का जान लें, वरना पछताएंगे

अधिकारी के गाड़ी पर महिला का डांस

उत्तर प्रदेश और एसडीएम लिखी गाड़ी पर डांस का वीडियो वायरल होने के बाद नंबर प्लेट के आधार पर तत्काल इस बात का अनुमान लगाया गया कि यह गाड़ी झांसी जनपद से ही ताल्लुक रखती है. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने इस गाड़ी की कुछ ही समय में पूरी कहानी खोज निकाली. दरअसल, यह गाड़ी किसी प्राइवेट फर्म के माध्यम से बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलॅपमेंट अथॉरिटी यानी बीडा के ओएसडी के साथ अटैच है.

 

 

बीडा में ओएसडी की जिम्मेदारी एसडीएम स्तर के अधिकारी के पास रहती है. गाड़ी का चालक प्राइवेट फर्म की ओर से ही तैनात किया जाता है. अनुमान है कि वाहन चालक किसी निजी घरेलू समारोह में हिस्सा लेने के लिए इस गाड़ी के साथ पहुंचा था. वहां कार्यक्रम के दौरान समारोह में हिस्सा लेने आई एक कलाकार और एक युवक इस गाड़ी पर चढ़कर हूटर और डीजे पर बज रहे फिल्मी गानों पर ठुमके लगाने लगे. देखते ही देखते ठुमके का यह वीडियो वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: चीनी-चायपत्ती नहीं, तेल में मसाला भूनकर बनती हैं 'ऑयल टी', अजीबोगरीब है यहां का रिवाज

एडीएम वरुण पांडेय ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक महिला गाडी पर डांस करती दिख रही है. वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है, वह बीडा में कार्य के लिए एक प्राइवेट फार्म द्वारा अटैच किया गया है. वह गाड़ी बीडा ओएसडी के साथ अटैच थी. यह भी संज्ञान में लाना है कि उस वक्त न तो ओएसडी बीडा उस गाड़ी में मौजूद थे, न ही कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उस गाड़ी में मौजूद था. संभवतः यह कृत्य चालक द्वारा किया गया है.

चालक के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में सम्बंधित फर्म को नोटिस जारी किया गया है और ओएसडी बीडा को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

रिपोर्ट: अब्दुल सत्तार

Trending news