Jija-Sali Wedding: सबके सामने जीजा ने भरा साली की मांग में सिंदूर, पत्नी बनी गवाह, छोटी बहन क्यों बनी सौतन?
Advertisement
trendingNow11753852

Jija-Sali Wedding: सबके सामने जीजा ने भरा साली की मांग में सिंदूर, पत्नी बनी गवाह, छोटी बहन क्यों बनी सौतन?

Anokhi Shadi:  शादी के समय वर-वधू पक्ष के परिजनों के साथ-साथ राजकुमार की पहली पत्नी भी खुशी-खुशी मौजूद रही. जानकारी के मुताबिक, मंदिर में शादी के बाद दोनों ने तहसील में परिजनों के सामने कोर्ट मैरिज भी की, जिसमें शादी करने वाले युवक की पत्नी बतौर गवाह मौजूद रही.

Jija-Sali Wedding: सबके सामने जीजा ने भरा साली की मांग में सिंदूर, पत्नी बनी गवाह, छोटी बहन क्यों बनी सौतन?

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. हो भी क्यों नहीं, शादी के चर्चा में होने की वजह बेहद हैरान कर देने वाली है. क्योंकि जीजा ने साली से शादी रचाई है. इतना ही नहीं, जीजा साली की शादी में पहली पत्नी यानी दुल्हन की बड़ी बहन भी खुशी-खुशी शामिल हुई.

दोनों परिवार के सदस्य भी इस शादी से बेहद खुश हैं. समाज की नजर में भले ही बड़ी बहन की सौतन उसकी छोटी बहन बन गई हो, लेकिन दोनों बहनों को इस शादी से कोई ऐतराज नहीं है.प्रयागराज के बारा तहसील मुख्यालय के मंदिर में हुई यह शादी उस समय चर्चा का विषय बनी, जब लोगों को यह पता चला कि युवक-युवती आपस में जीजा और साली हैं. 

पहले से शादीशुदा था शख्स

शादी करने वाला युवक राजकुमार बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का रहने वाला है. युवती नैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली है. राजकुमार की शादी पहले से ही हो चुकी थी और एक बेटी भी है. अब राजकुमार ने दूसरी शादी साली से रचाई है.

 शादी के समय वर-वधू पक्ष के परिजनों के साथ-साथ राजकुमार की पहली पत्नी भी खुशी-खुशी मौजूद रही. जानकारी के मुताबिक, मंदिर में शादी के बाद दोनों ने तहसील में परिजनों के सामने कोर्ट मैरिज भी की, जिसमें शादी करने वाले युवक की पत्नी बतौर गवाह मौजूद रही. जब लोगों को यह पता चला कि शादी करने वाले युवक- युवती आपस में जीजा और साली हैं और पत्नी भी साथ मौजूद है तो लोग हैरान रह गए. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

पत्नी ने छोटी बहन से कराई पति की शादी

दरअसल, शंकरगढ़ का रहने वाला राजकुमार मजदूरी करता है. उसकी पहली शादी रूमी से हुई थी. रूमी को अपनी छोटी बहन से बहुत प्यार था और वह उससे दूर नहीं रह पा रही थी. उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह उसकी शादी करा सके. इसके बाद उसने किसी तरह छोटी बहन से शादी करने के लिए अपने पति को मनाया. इसके बाद एक मंदिर में छोटी बहन से अपने पति की शादी करा दी. सबके सामने राजकुमार ने अपनी साली की मांग भरी. इसके बाद वह दोनों पत्नियों के साथ घर चला गया. 

Trending news