जब दरवाजे पर ही सालियों से हो गई दूल्हे के दोस्त की भयंकर बहस, देखिए फिर दूल्हेराजा ने क्या किया
Advertisement
trendingNow1992857

जब दरवाजे पर ही सालियों से हो गई दूल्हे के दोस्त की भयंकर बहस, देखिए फिर दूल्हेराजा ने क्या किया

Jija Saali Viral News: शादी में दूल्हा और दुल्हन के बाद सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वालों में साली भी होती है. साली अपने जीजू से मस्ती-मजाक करती हुई नजर आती है. कुछ ऐसा ही इस वायरल होने वाले वीडियो में भी देखने को मिला.

जब दरवाजे पर ही सालियों से हो गई दूल्हे के दोस्त की भयंकर बहस, देखिए फिर दूल्हेराजा ने क्या किया

Jija Saali Fight Video: जीजा और साली (Jija Saali) के बीच अक्सर नोंक-झोंक और हंसी मजाक वाला रिश्ता देखा गया है. शादी में दोनों के बीच होने वाले बातचीत इतनी रोचक होती है कि हर कोई कान लगाकर सुनना चाहता है. शादी में जब दूल्हे की एंट्री होती है तो सालियां गेट पर खड़ी हो जाती हैं. अंदर जाने के लिए सालियां शगुन के पैसे मांगती हैं. जब उनकी डिमांड पूरी हो जाती है तो दूल्हे की एंट्री होती है. कई बार डिमांड कुछ ऐसी होती है कि दूल्हा भी घबरा जाता है. दुल्हन की एंट्री देख दूल्हा खुशी से करने लगा ऐसी हरकत, हंसने लगे आस-पास खड़े लोग- देखें Video

  1. सालियों की डिमांड सुनकर भड़का दूल्हे का दोस्त
  2. मामला शांत कराने के लिए दूल्हे ने किया कुछ ऐसा
  3. सोशल मीडिया पर वीडियो लोगों खूब आया पसंद

सालियों की डिमांड सुनकर भड़का दूल्हे का दोस्त

सोशल मीडिया पर जीजा और साली (Jija Saali) के बीच बातचीत और बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही दूल्हा अपनी बारात लेकर गेट पर पहुंचता है तो वहां मौजूद सालियां उन्हें रोक लेती हैं. फिर शुरू होता है ड्रामा. जी हां, एंट्री के लिए सालियां दूल्हेराजा से शगुन के पैसों के लिए डिमांड करने लग जाती हैं. डिमांड कुछ ऐसी हाई-फाई होती है कि दूल्हेराजा और उनके दोस्त नतमस्तक हो जाते हैं. फिर क्या, दोनों के बीच आपस में बहस हो जाती है. हल्दी में बैठा हुआ था दूल्हा, तभी हुआ कुछ ऐसा कि लड़कियों से मांगने लगा KISS- देखें Video

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

मामला शांत कराने के लिए दूल्हे ने किया कुछ ऐसा

बात-बात में दूल्हे का दोस्त गेट पर खड़ी सालियों से बहस कर बैठता है. फिर क्या, बीच-बचाव में दूल्हे को उतरना पड़ता है और उन्हें मनाने के लिए पंजाबी सॉन्ग गाना पड़ता है. दूल्हे के मुंह से गाना सुनकर सालियां खुश हो जाती हैं और फिर शगुन के पैसे लेकर खुशी-खुशी एंट्री दे देती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर 'ड्रीम कैचर सिनेमा' नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया.

 

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news