Trending Photos
Jija Saali Funny Video: इंटरनेट पर इन दिनों जीजा और साली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. शादी के मौके पर जीजा और साली के बीच होने वाले नोंक-झोंक और हंसी-मजाक अक्सर देखने को मिल जाते हैं. कई बार ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है तो वह जमकर वायरल हो जाता है. जी हां, कुछ ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है.
कुछ ही सेकंड वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान दूल्हे की साली स्टेज पर आ जाती है और फिर उससे मजाक करने लग जाती है. अपने जीजा को मिठाई खिलाते वक्त साली ने एक छोटा सा मजाक किया. साली ने प्लेट से पहले मिठाई उठाई और फिर जीजा के मुंह के करीब ले गई. हालांकि, इस दौरान साली ने शातिराना अंदाज दिखाते हुए मिठाई दूल्हे को नहीं खिलाई और मुंह के करीब से हटा लिया.
बताते चले कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि साली ने प्लेट से मिठाई उठाई और जीजा को खिलाने के लिए मुंह तक ले गई, मगर जैसे ही दूल्हे राजा ने मुंह खोला तो साली ने तुरंत खुद ही मिठाई खा ली और वहां से चली गई. इस दौरान दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक था.
इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर निरंजन महापात्रा नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को करीब 12 हजार लोगों ने लाइक किया, जबकि करीब हजारों बार इसे देखा जा चुका है. इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.