इस गांव में जूते- चप्पल पहनने पर पाबंदी, सदियों पुरानी परंपरा के पीछे आस्था या अंधविश्वास!
Advertisement
trendingNow1810741

इस गांव में जूते- चप्पल पहनने पर पाबंदी, सदियों पुरानी परंपरा के पीछे आस्था या अंधविश्वास!

दुनिया में कई अजीबोगरीब किसी सुनने को मिलते हैं जिसे सुन कर आप हैरान हो जाते हैं. ऐसी ही एक परंपरा है भारत के एक गांव में जहां के लोग कभी जूते- चप्पल (Banned Sleepers) नहीं पहनते. अगर किसी ने भूल से भी यहां जूते-चप्पल पहना तो उसे कड़ी सजा मिलती है. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दुनिया (World) में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब किस्से हैं. जरा सोचिये कि क्या आप बिना जूता या चप्पल पहने पूरे दिन इधर-उधर घूम सकते हैं? यकीनन आप ऐसा नहीं कर सकते होंगे. लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग बिना जूता-चप्पल पहने रहते हैं. इस गांव के लोग भूल से भी जूता या चप्पल (Sleepers Banned) पहनने की गलती नहीं करते. इतना ही नहीं, यहां के लोग जूते -चप्पल पहनने के नाम पर नाराज भी हो जाते हैं.

  1. चप्पल-जूते पहनने पर मिलती है कठोर सजा 
  2. अनोखी परंपरा के पीछे का तर्क भी अनूठा 
  3. सदियों पुरानी है परंपरा 

चप्पल-जूते पहनने पर मिलती है कठोर सजा 
तमिलनाडु (Tamilnadu) के मदुराई से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक ऐसा गांव है जहां पर लोगों को जूते चप्पल पहनना सख्त मना है. इस गांव का नाम कलिमायन (Kalimayan Village) है. गांव में सालों से किसी ने अपने पैर में चप्पल या फिर जूते नहीं पहने. इस गांव के लोग अपने बच्चों को भी चप्पल- जूते पहनने से मना करते हैं. इस गांव में अगर कोई गलती से भी जूते पहन लेता है तो उसे कठोर सजा सुनाई जाती है.

अनोखी परंपरा के पीछे का तर्क भी अनूठा 
इस गांव में इस अनोखी परंपरा के पीछे भी खास वजह है. लोगों के जूते चप्पल न पहनने के पीछे यहां के लोगों का अपना तर्क है. दरअसल, इस गांव के लोग अपाच्छी नाम के देवता की सदियों से पूजा करते आ रहे हैं. गांव वालों का मानना है कि अपाच्छी देवता ही उनकी रक्षा करते हैं. अपने इस देवता के प्रति अपार आस्था दिखाने के लिए गांव की सीमा के अंदर जूते-चप्पल पहनना सख्त मना है.

ये भी पढ़ें- Paris City Hall में महिलाओं को नौकरी करना पड़ा भारी, सरकार ने लगाया भारी जुर्माना

सदियों पुरानी है परंपरा 
इस गांव के लोग सदियों से इस अजब-गजब परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं. यहां के लोगों को गांव से बाहर जाना होता है तो हाथ में चप्पल लेकर गांव की सीमा के बाहर जाने के बाद उसे पहनते हैं. और जब वापस आते हैं तो गांव की सीमा से पहले ही जूता चप्पल उतार देते हैं.

 

Trending news