Trending Photos
नई दिल्ली: Knowledge: 21वीं सदी में भी कई लोग लड़के के लालच में भ्रूण हत्या (Feticide) जैसे पाप को अपने सिर पर चढ़ा लेते हैं. राजस्थान (Rajasthan News) में लिंग परीक्षण (Gender Test) की घटनाएं बहुत आम हैं. केंद्र और राज्य सरकार इन पर शिकंजा कसने के लिए मुस्तैदी से साथ काम कर रही हैं. अब तक ऐसी कई योजनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें सरकार ने लिंग परीक्षण (Gender Test) करवाने वाले लोगों की मुखबिरी करने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा की है. PCPNDT Act के तहत मुखबिर योजना (Mukhbir Yojana) की शुरुआत की गई है. जानिए उसमें मिलने वाले पुरस्कार की राशि.
अगर आप समाज के हित में कुछ करना चाहते हैं तो अपने आस-पास नजर दौड़ाना शुरू कर दीजिए. अगर आप राजस्थान (Rajasthan News) में रहते हैं या वहां किसी को जानते हैं तो यह खबर खासतौर पर आपके लिए है. दरअसल, PCPNDT Act के तहत सरकार गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग की जांच करवाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए तैयार है. अगर आप इस काम में सरकार की मदद करना चाहते हैं तो आपको प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- क्या आपके होटल में कैमरा छिपा है? इन टिप्स से करें चेक
राजस्थान सरकार (Rajasthan News) ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम (PCPNDT Act) के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण जैसे अपराध में शामिल डॉक्टरों और अन्य लोगों पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिर योजना की शुरुआत की थी. अब इस योजना (Mukhbir Yojana) के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है. जहां पहले मुखबिरों को ढाई लाख रुपये दिए जाते थे, वहीं अब इस योजना में सरकार का सहयोग करने वालों को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- द्रौपदी ने सबसे पहले बनाए थे गोलगप्पे, यह जानकर उड़ सकते हैं आपके होश
अगर आपकी शिकायत सही पाई जाती है तो आपको कुछ ही समय में 3 लाख रुपये कमाने का अवसर मिल जाएगा. पहले गर्भवती महिला को तीन किस्तों में कुल एक लाख रुपये की राशि दी जाती थी, लेकिन अब उसे दो किस्तों में कुल डेढ़ लाख रुपये की राशि दी जाएगी. साथ ही मुखबिर को दो किस्तों में 50-50 हजार रुपये और सहयोगी को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा.
अगर आपके पास सरकार के लिए इस तरह की कोई सूचना है तो आप टोल फ्री नंबर (Toll Free No.) 104/108 और व्हॉट्सएप नंबर 9799997795 पर शिकायत कर सकते हैं.