ऑनलाइन ऑर्डर से मंगाया महंगा लैपटॉप, शख्स ने पार्सल खोला तो ऐसी चीज निकली कि...
Advertisement
trendingNow11492768

ऑनलाइन ऑर्डर से मंगाया महंगा लैपटॉप, शख्स ने पार्सल खोला तो ऐसी चीज निकली कि...

Order For Laptop: शख्स इतना हैरान हुआ कि वह तुरंत चिल्लाने लगा. उसने जो लैपटॉप ऑर्डर किया था उसकी कीमत एक लाख से भी ज्यादा थी. जब उन्होंने कंपनी से संपर्क करना चाहा तो पहले उन्हें ठीक से जवाब नहीं आया लेकिन फिर बाद में बवाल मच गया और कंपनी ने रिस्पांस दिया.

ऑनलाइन ऑर्डर से मंगाया महंगा लैपटॉप, शख्स ने पार्सल खोला तो ऐसी चीज निकली कि...

Wrong Parcel Delivery: ऑनलाइन डिलीवरी जितनी अच्छी चीज है कई बार इस मामले में बड़ी गलतियां भी सामने आ जाती हैं. हाल ही में इसका एक और हैरान कर देने वाला उदाहरण सामने आया जब एक शख्स ने महंगा लैपटॉप ऑर्डर किया. उसका ऑर्डर भी कंपनी ने रिसीव किया और उसे मैसेज किया कि जल्द ही उसका लैपटॉप उसके पास पहुंच जाएगा. इसके बाद जो हुआ वह वायरल हो गया.

गिफ्ट के तौर पर ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर
दरअसल, यह घटना इंग्लैंड के डेब्रीशायर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लैपटॉप ऑर्डर करने वाले शख्स का नाम एलन वुड हैं और वे हाल ही में रिटायर हुए हैं. उन्होंने अपनी बेटी के लिए क्रिसमस के गिफ्ट के तौर पर ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर किया था. जानकारी के मुताबिक उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से एक एप्पल का मैकबुक प्रो लैपटॉप ऑर्डर किया था. 

अंदर से दो पैकेट डॉग फूड निकला
इस लैपटॉप की कीमत एक लाख से भी ज्यादा थी. कुछ दिन बाद जब उनके घर पर पार्सल पहुंचा तो उसके अंदर से लैपटॉप की बजाय कुछ और निकल आया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके अंदर से दो पैकेट डॉग फूड निकला है. उन्होंने तत्काल कंपनी से संपर्क करना चाहा तो पहले कंपनी की तरफ से रिफंड से भी इनकार कर दिया गया था.

कंपनी ने दोबारा ऑर्डर प्लेस किया
इसके बाद में जब उन्होंने सारे दस्तावेज कंपनी को भेजे और पूरी तरह से जानकारी दी तो इसके बाद फिर कंपनी का जवाब आया. बताया जा रहा है कि कंपनी ने दोबारा उनके ऑर्डर को प्लेस किया और फिर उन्हें सही सामान भेजा गया. फिलहाल यह मामला जमकर वायरल हो रहा है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news