Video: खाना खा रहा था शख्स, थाली में आकर खाने लगी चिड़िया
Advertisement
trendingNow1921071

Video: खाना खा रहा था शख्स, थाली में आकर खाने लगी चिड़िया

चिड़िया को दाना चुगते हुए तो ज्यादातर लोगों ने देखा होगा, लेकिन यह अजूबा जैसा ही है. जहां एक शख्स अपना खाना खा रहा होता है तो तभी वहां चिड़िया आकर थाली से उसके साथ खाना खाने लग जाती है. यह बेहद ही इमोशनल वीडियो है.

Video: खाना खा रहा था शख्स, थाली में आकर खाने लगी चिड़िया

Bird Video : अक्सर आपने चिड़ियों को दाना चुगते ही देखा होगा. चिड़ियों के खाने के लिए अपने छतों पर दाना डाला जाता है और जब वहां कोई नहीं होता तो वह आकर दाना चुगती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी चिड़िया को किसी इंसान के साथ एक ही थाली में खाते हुए देखा. वैसे सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि एक चिड़िया एक शख्स के साथ एक ही थाली में बैठकर खाना खा रही है.

  1. खाना खा रहा था शख्स
  2. एक ही थाली में चिड़िया ने खाया खाना
  3. इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

एक ही थाली में चिड़िया ने खाया खाना

चिड़िया को दाना चुगते हुए तो ज्यादातर लोगों ने देखा होगा, लेकिन यह अजूबा जैसा ही है. जहां एक शख्स अपना खाना खा रहा होता है तो तभी वहां चिड़िया आकर थाली से उसके साथ खाना खाने लग जाती है. यह बेहद ही इमोशनल वीडियो है.

 

 

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

इंटरनेट पर चिड़िया का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि चिड़िया बेहद ही मजे से खाना खा रही है. इसे अभी तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इसे मेघराज देसाले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यूजर्स भी इस पर बेहद इमोशनली कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर ने यह तक कहा कि आप ऐसा करके बेहद अच्छा काम कर रहे हैं.

Trending news