Trending Photos
शादी या पार्टी में तो हर कोई ठुमके मटकाने में माहिर दिखाई देता है, लेकिन जब बात आती है प्रोफेशनलिज्म की तो अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है. जी हां, भारतीय संस्कृति की झलक दिखलाने वाली डांस कला भरतनाट्यम बेहद ही कम लोगों कर पाते हैं. ज्यादातर महिलाओं और लड़कियों इस नृत्य कला में निपुणता हासिल कर पाते हैं.
फिलहाल, इस नृत्य कला को महिलाओं से जोड़ा जाता है. और अगर बात क्लासिकल डांस की करें तो इसे महिलाओं से बेहतर कोई कर ही नहीं सकता. लेकिन सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही हैं जिसने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है. वीडियो में व्यक्ति इस तरह डांस कर रहा है कि आप इसे बार-बार देखेंगे.
This is the content for which I spend some time on Twitter https://t.co/63bDDTyeKz
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 25, 2021
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- इसी तरह के कंटेंट के लिए मैं ट्विटर पर समय बिताता हूं. इस वीडियो में एक व्यक्ति क्लासिकल डांस करता हुआ नजर आ रहा है. व्यक्ति ने पैर में घुंघरू भी पहन रखे हैं. डांस कर रहा व्यक्ति को कोई मामूली नहीं है इसे क्लासिकल डांस की काफी अच्छी समझ है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.