Trending Photos
Mannequins In Clothes Shops: चीन की एक रिटेल चेन ने हाल ही में अपनी दुकानों में पुराने मैनिकिंस (मॉडल) की जगह असली महिलाओं को ट्रेडमिल पर चलवाकर कपड़े दिखलाने की नई तकनीक अपनाई है. इस अनोखे प्रयोग का उद्देश्य यह दिखाना है कि कपड़ों में चलते वक्त एक असली शरीर पर कैसे फिट होते हैं. इन महिलाओं को ट्रेडमिल पर चलते हुए कपड़े पहनकर प्रस्तुत किया जाता है ताकि ग्राहक देख सकें कि ये कपड़े किस तरह से हिलते-डुलते हैं और शरीर पर कैसे फिट बैठते हैं.
यह भी पढ़ें: Weird Festival: एक ऐसा त्योहार जिसे सिर्फ मनाते हैं बच्चे, मंदिर जाकर मांगी जाती है ऐसी दुआएं
चीन की रिटेल चेन में दिखा ऐसा
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मॉडल्स को नए फैशन में ढ़लते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि ये मॉडल्स डिजाइनर स्टोर ITIB के बाहर एक ट्रेडमिल पर चल रहे हैं, ये बिल्कुल मैनिकिंस की तरह ही दिखाई दे रहे हैं, हालांकि, ये जिंदा महिलाएं हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "चीन की एक रिटेल चेन ने पारंपरिक मैनिकिंस को हटाकर असली महिलाओं को ट्रेडमिल पर चलवाकर कपड़े पहनने के लिए रखा है. उनका मानना है कि इससे ग्राहकों को यह समझने में मदद मिलती है कि कपड़े एक असली इंसान पर कैसे फिट होते हैं और चलते वक्त कैसे दिखते हैं."
A Chinese retail chain has swapped traditional mannequins for real women walking on treadmills, wearing their clothes.
They believe this helps customers see how the garments fit and move on a person.
pic.twitter.com/pup3cdWyNa— Science girl (@gunsnrosesgirl3) November 10, 2024
पारंपरिक मैनिकिंस की जगह जिंदा महिलाएं रखीं
हालांकि, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कुछ लोग इसे मॉडल्स का शोषण मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे मजेदार मानते हुए यह कमेंट कर रहे हैं कि यह तो वर्कआउट करने के पैसे मिलते हैं. कुछ और यूजर्स ने इस प्रयोग के नैतिक पहलुओं पर सवाल उठाए, इसे शोषणपूर्ण और अनावश्यक बताया. एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत ही असामान्य है. ये कितने अजीब आइडिया हैं. लगता है, इन्हें पैसे मिलते हैं वर्कआउट करने के." एक और यूजर ने कहा, "अगर आपको कुछ एक्स्ट्रा पैसे चाहिए तो यह बुरा तरीका नहीं है…और इससे फिट भी रहते हैं. चलने के पैसे मिलते हैं और नए फैशन भी दिखाते हैं."
यह भी पढ़ें: पहली बार आई जेल के अंदर की खौफनाक तस्वीरें, कैदियों को दी जाती हैं ऐसी यातनाएं; कांप जाएं रूह
वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा, "यह मॉडल्स के लिए वर्कआउट है, लेकिन डिजाइन को दिखाने का यह तरीका बहुत अजीब है. अगर वे सिर्फ मॉडल्स को थोड़ा मूव करवा लेते और ट्रेडमिल हटा देते, तो भी यही असर हो सकता था. वे मॉडल्स को जैसे प्रयोगशाला के जानवरों जैसा बर्ताव कर रहे हैं, यह सही नहीं है."