Money Heist की अभिनेत्री हुईं भगवान गणेश की भक्त! लोग बोले- भारतीय संस्कृति पर गर्व
Advertisement
trendingNow11063835

Money Heist की अभिनेत्री हुईं भगवान गणेश की भक्त! लोग बोले- भारतीय संस्कृति पर गर्व

Money Heist actress with Lord Ganesha: एस्टर एसेबो ने मनी हाइस्ट में मॉनिका का किरदार निभाया है. वायरल फोटो में वह अपने लिए चाय या कॉफी बना रही थीं, तभी उनकी दीवार पर भगवान गणेश की फोटो देखने को मिली. इस फोटो के सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह भारतीयों के लिए गर्व का मोमेंट है.

social media

Money Heist actress with Lord Ganesha: भारतीय संस्कृति की दुनिया दीवानी है और हिंदू देवी-देवताओं के भक्त दुनियाभर में हैं. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो मनी हाइस्ट (Money Heist) की अभिनेत्री एस्टर एसेबो (Esther Acebo) के घर में भगवान गणेश की पेंटिंग देखने को मिली. इसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर धमाका मच गया. एस्टर के घर की दीवार पर गणेश भगवान की फोटो देखने के बाद भारतीयों को गर्व महसूस हो रहा है. भारत के लोग इस फोटो को देखकर काफी खुश हैं.

  1. मनी हाइस्ट की एक्ट्रेस हैं एस्टर एसेबो
  2. दीवार पर दिखी भगवान गणेश की पेंटिंग
  3. भारतीयों के लिए प्राउड मोमेंट

मनी हाइस्ट की एक्ट्रेस भगवान गणेश की भक्त!

एस्टर एसेबो ने मनी हाइस्ट में मॉनिका का किरदार निभाया था. इस फोटो में वह अपने लिए चाय या कॉफी बना रही थीं, तभी उनकी दीवार पर भगवान गणेश की फोटो देखने को मिली. इस फोटो के सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह भारतीयों के लिए गर्व का मोमेंट है. इस फोटो के सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि एस्टर एसेबो भगवान गणेश की भक्त हैं. बता दें कि नेटफ्लिक्स के शो मनी हाइस्ट में मॉनिका का किरदार निभाने के बाद एस्टर को दुनियाभर में काफी पॉपुलैरिटी मिली है. उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है.

मनी हाइस्ट के दुनियाभर में दीवाने

बता दें कि मनी हाइस्ट एक स्पेनिश शो है, जिसे दुनियाभर में काफी पॉपुलैरिटी मिली है. भारत में भी इस शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. शो का आखिरी सीजन दो पार्ट में रिलीज किया जा चुका है. फैंस को मनी हाइस्ट के हर सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार रहता था. इसलिए इस शो का आखिरी सीजन आने के बाद फैंस काफी निराश हुए हैं. मनी हाइस्ट के हिंदी रीमेक की पिछले साल ही घोषणा की गई है. इसका नाम थ्री मंकी है. इसमें बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल प्रोफेसर का रोल निभाएंगे. थ्री मंकी को अब्बास मस्तान डायरेक्ट कर रहे हैं. 

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news