Trending Photos
Boy Saved Mother Life: कहा जाता है कि बच्चों के लिए मां-बाप किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन यह बात भी सच है कि बच्चे भी मां-बाप के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. वे हमेशा उन्हें स्वस्थ, खुश और हंसते हुए देखना चाहते हैं. इस बात की मिसाल देखने को मिली जब एक 9 साल के बच्चे ने अपनी मां को होश में लाने के लिए CPR दिया. दरअसल, एक महिला कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गई और सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ी. तब उसके 9 साल के बेटे ने उसे होश में लाने के लिए सीपीआर दिया और अपनी मां को होश में लाने की हर संभव कोशिश की.
मां को होश में लाने के लिए CPR देने लगा बच्चा
बता दें कि ये पूरा मामला चीन के अनहुइ प्रांत का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला इलेक्ट्रिक साइकिल से अपने बेटे को लेने के लिए गई थी. इस दौरान रास्ते में कार से टक्कर लगने से उसका भयानक एक्सीडेंट हो गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गई. वह बेहोश पड़ी थी और उसके माथे से खून बह रहा था. मां को इस हालत में देखकर 9 साल का बेटा घबरा गया, उसने अपनी मां को उठाने के लिए आवाज लगाई. जब वह नहीं उठी तो सूझ-बूझ दिखाते हुए वह अपनी मां को CPR देने लगा.
लोग कर रहे बच्चे की समझदारी की तारीफ
महिला को काफी चोट लगी थी और उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. वहीं, बेटा उसे होश में लाने के लिए CPR दे रहा था. जब वह होश में नहीं आई तो एंबुलेंस के आने तक वह अपनी मां को धूप से बचाने के लिए उसे छाते से ढककर उसके पास बैठा रहा. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है. लोग इस बच्चे की समझदारी और सूझ-बूझ की खूब तारीफ कर रहे हैं.
हमने कभी भी उसे CPR देना नहीं सिखाया- पिता
बच्चे के पिता ने लोकल मीडिया को बताया कि उसकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई है. हालांकि, वह हॉस्पिटल ले जाने के दौरान होश में आ गई थी और अभी भी उसका इलाज चल रहा है. पिता ने बताया, 'हमारा बेटा 9 साल का है और हमने कभी भी उसे CPR देना नहीं सिखाया. उसने टीवी देखकर ये खुद करना सीखा.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर