Trending Photos
Shocking News: आपने मध्य प्रदेश टूरिज्म का एक विज्ञापन तो जरूर देखा होगा, जिसमें यह कहते हुए सुना गया था कि 'एमपी गजब है. सबसे अजब है.' कभी-कभी कुछ ऐसी ही घटनाएं हो जाती है, जिसे आप भी यह दोहराना चाहेंगे. एमपी के शाजापुर में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जहां जिला मुख्यालय के स्वास्थ्य विभाग में एक महिला नर्स अपने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) के पैसे लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन चार महीने के बाद भी कोई प्रोग्रेस देखने को नहीं मिला. इसके बाद जब स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने लेन-देन की बात की तो उन्होंने अपना सिर मुंडवाकर उन्हें बाल दे दिया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और अब जल्द ही नर्स को पैसे मिल जाएंगे.
महिला ने लेन-देन की बात पर बाल मुंडवाकर दिया
बताते चले कि कर्मचारी के मंथली सैलरी का एक हिस्सा भविष्य निधि (पीएफ) में बचता है, जिसे रिटायर्ड होने पर लिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाजापुर के जिला मुख्यालय में एएनएम कृष्णा विश्वकर्मा अपनी जीपीएफ के पैसे निकलवाने के लिए 4 महीने पहले अप्लाई किया था. नर्स ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिविल सर्जन में मौजूद अधिकारी ने कहा था कि दीदी अगरआप कुछ लेन-देने करें तो मैं और सर आपका पैसा 4 दिन के भीतर ही निकलवा देंगे. फिर कृष्णा ने जवाब में सिविल सर्जन के नाम सिर मुंडवाकर अधिकारी को अपने बाल दे दिया.
महिला ने दिखलाया रौद्र रूप तो ठंडे पड़ गए अधिकारी
बार-बार दौड़-भाग के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिविल सर्जन बीएस मीणा ने जानकारी दी कि नर्स कृष्णा ने जीपीएफ के लिए आवेदन किया है. अकाउंट मैच नहीं होने की स्थिति में बैलेंस शो नहीं कर रहा. ट्रेजरी विभाग को लेटर लिखा गया है. यदि एक-दो दिन में नर्स का अकाउंट सही हो गया तो बैलेंस दिखने लगेगा और पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. घूस की लेन-देन का मामला सामने आया तो यह काम फटाफट हो गया, वरना यह चार महीने में नहीं हो पाया.