खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'मैं उनके जोश और हिम्मत की सराहना करता हूं.'
Trending Photos
नई दिल्ली: महिला आज भले ही पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल रही हो. लेकिन घर परिवार में जब भी ताकतवर काम की बात आती है, तो उसे ,करने के लिए पुरूषों को आगे किया जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे समाज में हमेशा से महिलाओं को शारीरिक रूप से कमजोर माना जाता है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, जो महिलाओं के हौंसले और ताकत को बखूबी बयां कर रहा है.
नगा वूमेन रेजिमेंट की महिला सैनिकों का वीडियो सोशल मीडिया एक वायरल हो रहा है, जिसमें नगा वूमेन बटालियन की महिलाओं के एक पूरे समूह को अपनी ताकत का उपयोग करके एक गहरे नाले में फंसी का गाड़ी को को बाहर निकालकर अपना दमखम दिखाया.
Look at the strength of Naga women Battalion lifting a vehicle from the side drain. I appreciate their JOSH and Power. But ask the drivers to be more careful. pic.twitter.com/ck9vQKqwQV
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 28, 2019
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'नगा महिला बटालियन को अपनी ताकत दिखाते हुए साइड ड्रेन में फंसी गाड़ी को निकालते हुए देखें. मैं उनके जोश और हिम्मत की सराहना करता हूं. लेकिन ड्राइवरों से अधिक सावधान रहने के लिए कहें.'
लाइव टीवी देखें
महिलाओं सैनिकों ने गाड़ी को फिर से बाहर निकालकर एक बार फिर साबित कर दिया हैं कि अगर कोशिश की जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं हैं. इस वीडियो के जरिए लोग सोशल मीडिया पर महिलाओं को शक्ति और साहस तो दिखाकर. नगा वूमेन रेजिमेंट की इन महिलाओं को सलाम कर रहा है.