TikTok Video: पड़ोसी को पसंद नहीं आई टिकटॉकर लड़की की ड्रेस तो बुला ली पुलिस, काफी हुआ हंगामा
Advertisement
trendingNow11355118

TikTok Video: पड़ोसी को पसंद नहीं आई टिकटॉकर लड़की की ड्रेस तो बुला ली पुलिस, काफी हुआ हंगामा

Viral News: पुलिस ने पीड़िता से आकर कहा कि आपके कपड़ों को लेकर पड़ोसी ने शिकायत दी है. इसलिए इसे ठीक कराएं. पड़ोसी को आपत्ति थी कि मेरी शॉर्ट काफी छोटी है और ऊपर भी कपड़े कम हैं. इससे पूरा शरीर दिख रहा है. लड़की को तब गुस्सा आया जब पुलिस ने भी उसे कपड़ों पर ज्ञान दिया.

इसी टिकटॉकर ने की है शिकायत

TikTok Star Video on Short Dress: वैसे तो कौन क्या पहनेगा ये डिसाइड करने का अधिकार उसे पहनने वाले को है. कपड़े पहनने पर किसी तरह की पाबंदी कम से कम वेस्टर्न कंट्रीज में तो नहीं है, लेकिन अमेरिका से एक हैरानी करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला टिकटॉकर के छोटे कपड़े पहनने पर पड़ोसी ने पुलिस बुला ली. पुलिस ने कपड़े सही पहनने को कहा. लड़की ने इस घटना को लेकर एक वीडियो बनाकर टिकटॉक पर शेयर किया है. यह इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा. आइए जानते हैं क्या है मामला.

पुलिस ने बताया कि पड़ोसी ने की है शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित लड़की का कहना है कि, वह अक्सर इसी तरह कपड़े पहनकर रहती है और वीडियो रिकॉर्ड करती है. पर पिछले दिनों उसके एक पड़ोसी ने इसे लेकर बवाल खड़ा कर दिया. उसने पुलिस को मेरे कपड़ों को लेकर शिकायत दी. पुलिस ने आकर मुझे कहा कि आपके कपड़ों को लेकर शिकायत मिली है. इसलिए इसे ठीक कराएं. पड़ोसी को आपत्ति थी कि मेरी शॉर्ट काफी छोटी है और ऊपर भी कपड़े कम हैं. इससे पूरा शरीर दिख रहा है.

पड़ोसी की तरह पुलिस ने भी दिया ज्ञान तो आया गुस्सा

@1mperatix नाम की इस टिकटॉक यूजर ने कहा कि पड़ोसी को उनकी ड्रेस उचित नहीं लगी. पड़ोसी ने पुलिस को बुलाया और कहा कि शॉर्ट ड्रेस की वजह से मेरा शरीर दिख रहा था. पुलिस भी उन्हें यही समझाने लगी. इस पर उहें गुस्सा आ गया.. वह वीडियो में पुलिस से साफ कहती दिख रही है कि उसे अच्छा और सुंदर दिखने के लिए अपनी पसंद के कपड़े पहनने का पूरा हक है. 15 सेकेंड की क्लिप में वह पुलिस से कह रही हैं, 'मैं ऐसा करना जारी रखूंगी. मैंने अच्छीं तरह से सारे कपड़े पहने हैं. ऐसा लग रहा है कि उसे मेरा स्टा इल पसंद नहीं आया.' टिकटॉकर वीडियो में ट्यूब टॉप, डेनिम शॉर्ट और बूट पहने हुए नजर आ रही हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news