Wedding Video: आपने आज तक शादी में दुल्हन की ऐसी एंट्री नहीं देखी होगी! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. इस वीडियो में दुल्हन एक विशाल बैलून के अंदर लाल जोड़े में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Wedding Video:सोशल मीडिया पर आजकल शादियों में अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन दुल्हन की एंट्री का एक वीडियो अगर वायरल हो रहा है, तो यह ज़रूर कुछ खास होगा. दुल्हन की एंट्री अब सिर्फ पारंपरिक तरीकों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें क्रिएटिविटी और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया जा रहा है. इससे पहले हमने दुल्हनों को बाइक पर, घोड़े पर, या यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ नाचते हुए वेडिंग हॉल में एंट्री करते देखा है. ये न केवल शादी में चार चांद लगा देते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी यादगार बन जाते हैं अब शादी से दुल्हन की एंट्री का सबसे अलग और अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: आसमान में उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकली ईल मछली, तस्वीर देख लोगों के छूट गए पसीने!
दुल्हन की बैलून एंट्री पर मचा बवाल
इस वायरल वीडियो में दुल्हन एक बैलून में एंट्री ले रही है और उसके आगे जागरण पार्टी करने वाले कलाकार राधा-कृष्ण बनकर नाच रहे हैं. आप देखेंगे कि दुल्हन की एंट्री पर सॉन्ग 'पालकी में होकर सवार चली रे' बज रहा है और दुल्हन बैलून के अंदर लाल जोड़े में चली आ रही है. दुल्हन के दुपट्टे पर लिखा है, 'गोविंद की दुल्हन'. अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, तो इस पर लोग अपने-अपने अजीबो-गरीब रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा है, "आजकल की शादियां सर्कस बनती जा रही हैं."
वीडियो देखकर यूजर कमेंट कर रहे हैं
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर shunilshilpkar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो को अब तक 9 लाख 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा सकता है, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोग लाइन किए है, दुल्हन की एंट्री वाले इस वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़कर टिप्पणी की, तो किसी ने इसे एक अजीब ट्रेंड के रूप में देखा. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान का अपमान हो रहा है, कुछ तो शर्म करो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह वाहियात आइडिया किसका है?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आजकल लोगों ने शादी को ड्रामा और मजाक बनाकर रख दिया है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'इन लोगों ने भगवान का मजाक बना दिया है.' वहीं, पांचवें यूजर ने इसे नए ट्रेंड के रूप में देखते हुए लिखा, 'शादियों में दुल्हन की एंट्री का यह नया ट्रेंड आया है.'