Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024 Memes: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एनडीए को बहुमत मिला है. फिलहाल, बीजेपी को बहुमत नहीं मिली, उन्हें अपने सहयोगी पार्टियों संग मिलकर ही सरकार बनाना पड़ेगा. इंडिया गठबंधन ने सत्ता पक्ष के सामने बेहतरीन प्रदर्शन किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किंगमेकर की भूमिका में आ चुके हैं और अब सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा हो रही है. नीतीश कुमार को लोग पलटू राम के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि सत्ता में रहने के लिए उन्होंने कई बार गठबंधन का पाला बदला है. इलेक्शन के पहले नीतीश कुमार ने आरएलडी यानी लालू यादव की पार्टी छोड़ी थी, ताकी वह एनडीए के साथ मिलकर सरकार बना सके.
यह भी पढ़ें: गुटखा खाकर ऑटो वाले ने लड़की के ऊपर थूका, गुस्से में बनाया Video और कही ऐसी बात
नीतीश कुमार पर जमकर बन रहे मीम्स
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) अगली सरकार में किंगमेकर के रूप में उभरी क्योंकि भाजपा लोकसभा चुनावों में पीछे रह गई. हालांकि नीतीश कुमार अभी एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन वे बार-बार पक्ष बदलने के लिए पलटू राम के रूप में जाने जाते हैं. बिहार में जेडीयू ने 12 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की. नीतीश उन नेताओं में से एक थे जिन्होंने विपक्षी दलों को इंडिया गठबंधन के तहत एक साथ लाया, लेकिन लोकसभा चुनाव से महीनों पहले भाजपा में चले गए. जबकि सभी की निगाहें नीतीश और उनके अगले राजनीतिक कदम पर होंगी, सोशल मीडिया यूजर्स एक्स पर मजेदार मीम्स लेकर आए.
Nitish babu deserves a Netflix series.
Every episode obviously ends on a cliffhanger about which party he aligns with next. This could be the season finale if he works it out.
— Abhishek Baxi (@baxiabhishek) June 4, 2024
nitish kumar has this phenomenal power of being the main character like he’s kareena kapoor
— s (@yoongienthusias) June 4, 2024
Rahul Gandhi to Nitish Kumar pic.twitter.com/CY6ewJpW7q
— A.J (@beingabhi2712) June 4, 2024
Nitish Kumar entering INDIA Bloc HQ pic.twitter.com/C3ge863uMG
— Sagar (@sagarcasm) June 4, 2024
Nitish Kumar right now. pic.twitter.com/dpdH9UBapr
— Narundar (@NarundarM) June 4, 2024
Behind the Scene pic.twitter.com/vcrS8iT1cZ
— Nehr_who? (@Nher_who) June 4, 2024
— Swatantra.Kumar SaaS = Swatantra-as-a-Service (@SwatantraKumar) June 4, 2024
नीतीश कुमार को कहा जाता है पलटू राम
उनके इतिहास को देखते हुए, सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ाया जा रहा था कि नीतीश पाला बदल सकते हैं. कई लोगों ने मज़ाक में कहा कि नीतीश को दोनों पार्टियों से फोन आ सकते हैं, जबकि उन्हें लोगों का ध्यान आकर्षित करने में मजा आ रहा है. एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि नीतीश कुमार यह जरूर कह रहे होंगे कि अचानक से मैं कैसे हीरो बन जाता हूं.