Trending Photos
Petrol-Diesel Price: आजकल डीजल और पेट्रोल हमारी लाइफ का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है. धीरे-धीरे जैसे-जैसे सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है उसी प्रकार डीजल पेट्रोल की खपत भी बढ़ने लग गई है. साथ ही इनकी कीमतें भी आसमान छूने लग गई हैं. जैसे ही मार्केट में थोड़ा सा पेट्रोल का दाम कम होता है वैसे ही लोग तुरंत ही अपनी गाड़ियों की टंकियां फुल करवा लेते हैं. लेकिन यह बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि पेट्रोल और डीजल भी एक समय के बाद एक्सपायर हो जाते हैं.
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका गाड़ियों का काम कम होता है और इसी कारण से उनकी गाड़ियां घरों में ही खड़ी रहती है. वहीं दूसरी तरफ से कुछ लोग कम कीमत होने के बाद में अपनी टंकियों को फुल करवा देते हैं. लेकिन उसमें डीजल पेट्रोल ऐसे का ऐसा ही भरा रहता है. हालांकि कई महीनों के बाद में अगर आप इस गाड़ी को चलाते हैं तो आपकी गाड़ी पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है यही आज हम आपको बताने वाले हैं.
बहुत से लोगों नहीं पता होता है कि गाड़ी में भरा हुआ पेट्रोल खराब भी हो जाता है. इसीलिए कुछ लोग इस खबर को सुनते ही हैरान रह गए होंगे. ऐसा इसीलिए क्योंकि ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि पेट्रोल और डीजल जैसी चीजें कभी भी खराब नहीं होती हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता है. हर एक चीज की मियाद होती है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल, कच्चे तेल से भी जल्दी खराब होने लग जाता है.
इसका कारण यह है कि कच्चे तेल को रिफाइन करते समय उसमें कई तरह के केमिकल मिला दिए जाते हैं. साथ ही इसके अंदर इथेनॉल तक शामिल कर दिया जाता है. यह केमिकल पेट्रोल और डीजल की शेल्फ लाइफ को कम कर देता है. जिसके बाद में जब गाड़ियां ऐसे ही खड़ी रहती है और उसमें पेट्रोल इसी तरह से पड़ा रहता है तब टेंपरेचर के साथ में वह वाष्प में परिवर्तित हो जाता है. जिसके बाद में यह पेट्रोल या फिर डीजल को सड़ा देता है.
यह सब सुनने के बाद में आपके मन में सवाल जरूर आया होगा कि पेट्रोल और डीजल कितने समय के बाद खराब हो जाता है तो आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल खराब हो जाता है तो उसके पीछे तापमान जिम्मेदार कहलाता है. जितना ज्यादा तापमान रहता है उतनी ही जल्दी डीजल-पेट्रोल खराब हो सकता है. अगर बहुत ही ज्यादा तेज तापमान में आपकी गाड़ी 1 महीने लगातार खड़ी रहती है तो इतने समय में आपकी गाड़ी का तेल सड़ जाएगा.
हालांकि अगर 30 डिग्री तापमान में गाड़ी खड़ी है तो 3 महीने या फिर 20 डिग्री में है तो 6 महीने गाड़ी में भरा तेल सही रह सकता है. लेकिन आप सड़े हुए तेल से अपनी गाड़ी को चलाते हैं तो इसका असर इंजन पर होगा और साथ ही साथ ऐसा करने पर गाड़ी का कार्बोरेटर, फ्यूल पंप की भी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- Viral News: क्या है ट्रेन के डिब्बे पर लिखे नंबरों का राज? जानकर होगी हैरानी
यह भी पढ़ें- Viral News: यहां रात को बिना नहाए बिस्तर पर सोना माना जाता है गैरकानूनी, जानिए कौन सी है ऐसी अजीबोगरीब जगह