यह मामला ब्रिटेन का है, जहां एक महिला ने करीब 16 घंटे तक पानी में समय बिताया, जिसके बाद उसके लिए समस्या खड़ी हो गई. इस समस्या का सामना करते हुए डेना ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया और लोगों से पूछा कि आखिर ऐसे समय में क्या करना चाहिए? (फोटो क्रेडिट: msdanalee टिकटॉक)
डेना ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब आप किसी कारण से 16 घंटे तक पानी के भीतर बिता देते हैं तो पैरों की स्थिति कुछ ऐसे हो जाती है. मैं इसको देखने के बाद बेहद असमंजस की स्थिति में हूं. क्या कोई इसका निदान या इलाज बता सकता है?'
डेना के पैरों को देखकर यह समझा जा सकता है कि उसके पैर में काफी झुर्रियां पड़ गई हैं. और अजीबोगरीब हालात का सामना करना पड़ रहा है. पैरों में झुर्रियों के अलावा रंग भी धुमैला हो गया है. टिकटॉक पर वीडियो देखने वाले यूजर्स भी हैरान है कि आखिर पैर की ऐसी हालत कैसे हो सकती है.
धुमैला (Grey) रंग के पैर को देखने के बाद यूजर्स भी अपने तरीके से मैसेज करने लगे. कोई इलाज बताने के नाम पर हीट पैक्स लगाने की बात कर रहा तो कोई धूप में सेंकने के लिए कहा रहा. हालांकि ज्यादातर लोगों ने डॉक्टर्स से संपर्क करने के लिए सुझाव दिया.
कुछ यूजर्स ने गूगल करने के बाद डेना को सुझाव भी दिया कि यह ट्रेंच फुट (Trench Foot) की समस्या है, जब लंबे समय तक के लिए पैर पानी में रह जाते हैं तो इस गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़