Advertisement
trendingPhotos1064284
photoDetails1hindi

क्या आपने इस दुर्लभ प्रजाति वाले जानवर को पहले कभी देखा? तस्वीरों में देखें खूबसूरती

अक्सर हम यह सुनते हैं कि लोमड़ी बेहद ही चालाक होते है, लेकिन क्या आपने लोमड़ी की इस नई व दुर्लभ प्रजाति को देखा है? चलिए हम इस लोमड़ी के बारे में बताते हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत है और उसका रंग काला व भूरा है. फिलहाल, इस लोमड़ी की प्रजाति बेहद कम ही देखी जाती है. जीव वैज्ञानिकों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, अगर किसी जानवर की त्वचा पर ज्यादा गाढ़े रंग का पिगमेंटेशन हो तो उसे मिलैनिज्म कहते हैं. इस वजह से इस दुर्लभ प्रजाति का नाम मिलैनिस्टिक लोमड़ी (Melanistic Fox) रखा गया है.

दुर्लभ प्रजाति की है यह लोमड़ी

1/5
दुर्लभ प्रजाति की है यह लोमड़ी

इस दुर्लभ प्रजाति वाले लोमड़ी को लोग क्रॉस फॉक्स (Cross Fox) भी बुलाते हैं, क्योंकि यह जानवर काले और भूरे दो रंगों वाला है. लोमड़ी के शरीर में मौजूद फर बेहद चमकदार और देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. इस लोमड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

उत्तरी अमेरिका के लिए सामान्य बात

2/5
उत्तरी अमेरिका के लिए सामान्य बात

उत्तरी अमेरिका में रहने वालों के लिए क्रॉस फॉक्स (Cross foxes) काफी सामान्य बात है, क्योंकि यहां वह अधिक मात्रा में देखे जाते हैं. इस सुंदर लोमड़ी के मिलैनिस्टिक वैरिएंट कहा गया है. इनके शरीर पर एक नारंगी कोट मौजूद है जो काले रंग के फरों से मिक्स है. वे कनाडा की रेड फॉक्स आबादी का लगभग 30% हिस्सा हैं. हालांकि वे सिल्वर फॉक्स वैरिएंट की तुलना में अधिक सामान्य हैं, फिर भी वे देखने में बेहद स्पेशल और अलग हैं.

एक फोटोग्राफर ने की थी कड़ी मेहनत

3/5
एक फोटोग्राफर ने की थी कड़ी मेहनत

mymodernmet.com के अनुसार, 2018 में पहली बार मिलैनिस्टिक लोमड़ी को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की थी. फोटोग्राफर सैम गैबी ने बताया कि उस जानवर का विश्वास हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

फोटो लेने के लिए ऐसे करनी पड़ी थी मशक्कत

4/5
फोटो लेने के लिए ऐसे करनी पड़ी थी मशक्कत

फोटोग्राफर सैम ने बताया कि हमारा उद्देश्य इस जंगली जानवर को परेशान करना नहीं, बल्कि उसे आश्वस्त करने की कोशिश कर रहा था कि मैं उसके लिए कोई खतरा नहीं था. वह मेरी मौजूदगी के बारे में अनिश्चित था, हर कदम संभलकर बढ़ा रहा था, लेकिन जब तक मैंने अपना कैमरा तैयार किया, तब तक वह भाग गए.'

कुछ ऐसे कैप्चर करने में हुए थे कामयाब

5/5
कुछ ऐसे कैप्चर करने में हुए थे कामयाब

सौभाग्य से, सैम गैबी ने हार नहीं मानी और सूर्यास्त से पहले लोमड़ी फोटोग्राफर के पास ही आराम करने लगी. करीब दो महीने की अवधि बाद गैबी अच्छी तस्वीरों के साथ लौटा. यात्रा के दौरान, गैबी न सिर्फ क्रॉस फॉक्स की तस्वीरों के साथ बल्कि उनके बारे में जानकारी साथ लेकर लौटे, जोकि तस्वीरों में देखा जा सकता है. (फोटो क्रेडिट- Sam Gaby)

ट्रेन्डिंग फोटोज़