Advertisement
photoDetails1hindi

Horrible: कई साल से बिना माथे के जी रही महिला का चेहरा हुआ पूरा, एक गलती ने बदली जिंदगी

जरा सोचिए, बिना माथे (Without Forehead) के कोई व्‍यक्ति कैसा दिखेगा. शायद कई लोगों के लिए तो इसकी कल्‍पना तक करना मुश्किल होगा लेकिन आयरलैंड (Ireland) के लाओस में रहने वाली एक महिला के साथ इतना भयावह हादसा (Horrible Accident) हुआ कि डॉक्‍टरों को उसका माथा (Forehead) हटाना पड़ा. उसके चेहरे की ढेरों हड्डियां टूट गई थीं. ग्रेन कैली कहती हैं, 'मेरे माथे की जगह पर कुछ भी नहीं था और देखने में यह बहुत अजीब लगता था.' 

हुआ था भयावह एक्‍सीडेंट

1/5
हुआ था भयावह एक्‍सीडेंट

ग्रेन को जब उसका बॉयफ्रेंड घर छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी उनकी तेज रफ्तार गाड़ी का एक्‍सीडेंट हो गया था. 14 साल पहले हुए उस हादसे में ग्रेन को इतनी चोटें आईं कि उनका असर आज भी बरकरार है. 

उस समय 22 साल की थीं ग्रेन

2/5
उस समय 22 साल की थीं ग्रेन

जब यह हादसा हुआ था, उस समय ग्रेन 22 साल की थीं. हादसे के वक्‍त उन्‍होंने गाड़ी के डैशबोर्ड पर अपने पैर रखे हुए थे. उन्‍होंने उसी दिन नए शूज पहने थे. ग्रेन कहती हैं, 'मैं पहले कभी इस तरह डैशबोर्ड पर पैर रखकर गाड़ी में नहीं बैठी थी लेकिन उस दिन नए जूतों के कारण मुझे लगा कि वे डैशबोर्ड को गंदा नहीं करेंगे.' 

एयरबैग के ऊपर थे पैर

3/5
एयरबैग के ऊपर थे पैर

ग्रेन कहती हैं, 'अब सोचती हूं तो लगता है कि वह बहुत ही मूर्खतापूर्ण था. मैंने अपने पैर एयरबैग के ऊपर रख दिए थे. जब जीप दीवार से टकराई तो 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से एयरबैग खुले और मेरे पैर मेरे चेहरे से तेजी से टकराए.'

 

चेहरे पर हुए थे कई फ्रैक्‍चर

4/5
चेहरे पर हुए थे कई फ्रैक्‍चर

ग्रेन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पता चला कि उसके चेहरे पर कई फ्रैक्चर हैं. ब्रेन में भी चोट लगी थी, जिसके कारण उसे न्‍यूरोसर्जरी करानी पड़ी. करीब एक साल तक वे हॉस्पिटल में रहीं. स्थिति इतनी खराब थी कि डॉक्‍टरों को ग्रेन का पूरा का पूरा माथा ही हटाना पड़ा. कई सर्जरी के बाद भी ग्रेन आज भी पूरी तरह ठीक नहीं हुईं हैं. वह कहती हैं, 'मुझे अभी भी आईने में देखना पसंद नहीं है. मुझे अपना चेहरा पसंद नहीं है. लोगों से बातचीत करने में मेरा सिरदर्द होने लगता है. मुझे फोकस करने में दिक्‍कत होती है. बोलते-बोलते मेरे शब्‍द मेरा साथ छोड़ देते हैं और ऐसा मेरे साथ दिन में 20 बार होता है.'

दूसरों को दी सलाह

5/5
दूसरों को दी सलाह

ग्रेन दूसरों से कहती हैं कि वे कभी भी गाड़ी में ट्रैवल करते समय उनकी जैसी गलती न करें. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में ग्रेन ने कहा है कि 14 साल से चल रहीं उनकी कॉस्‍मेटिक सर्जरी अब पूरी हो गईं हैं. उनके चेहरे पर इटैलियन सेरेमिक फोरहेड लगा दिया गया है.  

(सभी फोटो: द सन) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़