Advertisement
trendingPhotos2315968
photoDetails1hindi

पहली बार कब और कैसे बना था टूथब्रश?

पहली बार कब और कैसे बना था टूथब्रश?

शुरुआत टूथब्रश से

1/9
शुरुआत टूथब्रश से

दिन की शुरुआत सुबह ब्रश करने से होती है. मगर कभी किसी ने सोचा कि ये टूथ ब्रश किसने और कब बनाया?

जानते हैं?

2/9
 जानते हैं?

टूथ ब्रश का आविष्कार एक अपराधी ने किया था. कहते हैं न कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.

पहला टूथब्रश

3/9
पहला टूथब्रश

सबसे पहला टूथब्रश चीन के राजा ने 1498 में बनाया था. उस समय सुअर की गर्दन के बालों से टूथब्रश को बनाया जाता था.

कैदी ने किया आविष्कार

4/9
कैदी ने किया आविष्कार

एशिया के बाद इग्लैंड में टूथब्रश का आविष्कार हुआ. एक कैदी ने जैल में रहकर सुअर की गर्दन के बालों को एक हड्डी में छेद करके चिपका दिया. इस तरह इग्लैंड में टूथब्रश आया.

मॉर्डन टूथब्रश

5/9
 मॉर्डन टूथब्रश

नायलॉन टूथब्रश की शुरूआत 1938 में हुई. ये टूथब्रश आजकल हर मिडिल क्लास घरों में पाया जाता है. 

इलेक्ट्रिक टूथब्रश

6/9
इलेक्ट्रिक टूथब्रश

1939 में इलेक्ट्रिक टूथब्रश का आविष्कार हुआ. ये विदेशों में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि भारत में भी धीरे धीरे इलेक्ट्रिक टूथब्रश का इस्तेमाल बढ़ रहा है.

 

टूथब्रश से पहले

7/9
टूथब्रश से पहले

भारत में टूथब्रश परंपरा से पहले उंगलियों से या फिर नीम की लकड़ी यानी दातून किया जाता था. हालांकि, आज भी गांवों में ये परंपरा जारी है.

टूथब्रश के फायदे

8/9
टूथब्रश के फायदे

टूथब्रश दांतों को अच्छी तरह से साफ करता है. डॉक्टर्स के हिसाब से हमें सुबह और रात में टूथब्रश जरूर करना चाहिए.

Disclaimer:

9/9
 Disclaimer:

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टी नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़