Advertisement
trendingPhotos911510
photoDetails1hindi

मॉडल से यूं बनीं सुपरहीरो बार्बी गर्ल, इतने लाख खर्च कर करवा डाली सर्जरी

Superhero Barbie Girl : बचपन में कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं, जो बार्बी गर्ल की सुंदर ड्रेस और मेकअप देखकर खुद भी बिल्कुल वैसा ही बनने का सपना जरूर देखती हैं. इतना ही नहीं, बार्बी गर्ल की तरह दिखने के लिए दुनियाभर में कई सारी लड़कियों ने कोशिश भी की. हालांकि, अब उनमें से कुछ ऐसी हैं जो इससे भी बेहतर बनने की कोशिश में जुटी हैं.

सुपरहीरो बार्बी गर्ल बनने का सपना

1/5
सुपरहीरो बार्बी गर्ल बनने का सपना

डेली मेल डॉट कॉम में छपी खबर के मुताबिक, सुपरहीरो बार्बी गर्ल बनने का सपना देखने वाली मशहूर मॉडल ब्लॉन्डी बेनेट (Blondie Bennett) ने खुद को बेहद ट्रांसफॉर्म कर लिया है. ट्रांसफॉर्म करने के लिए ब्लांडी ने बेहद मेहनत की और दर्जनों सर्जरी करवाई हैं.

सर्जरी के लिए खर्च कर डाले 25 लाख

2/5
सर्जरी के लिए खर्च कर डाले 25 लाख

कैलिफोर्निया की रहने वाली ब्लॉन्डी बेनेट खुद को बार्बी जैसा दिखने के लिए न सिर्फ सर्जरी करवाई, बल्कि हिप्नोथेरेपी भी ली. उन्होंने खुद का ब्रेस्ट इनलार्ज करवाने के लिए 25 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर डाले.

'बार्बी की लाइफ होती है बेस्ट'

3/5
'बार्बी की लाइफ होती है बेस्ट'

मॉडल रह चुकी ब्लॉन्डी का कहना है कि जब लोग मुझसे पूछते है कि मैं बार्बी क्यों बनना चाहती हूं तो मेरा मानना है कि कौन बार्बी की तरह नहीं बनना चाहता. उनकी लाइफ बेस्ट होती है. वह केवल खरीदारी करती है और खुद को सुंदर बनाती हैं. वह किसी भी चीज की चिंता नहीं करती हैं.

कई तरह की करवा चुकी हैं सर्जरी

4/5
कई तरह की करवा चुकी हैं सर्जरी

एक चैनल ट्रूली ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने अपने शरीर में कई सर्जरी जैसे फेसलिफ्ट, लिपलिफ्ट, लिप इम्प्लांट, आई सर्जरी, गालों की सर्जरी करवा चुकी हैं. इनसब की मदद से वह बिल्कुल सुपरहीरो बार्बी जैसा दिखना चाहती हैं. 

बचपन से ही बार्बी के प्रति लगाव

5/5
बचपन से ही बार्बी के प्रति लगाव

डेली मेल के मुताबिक, ब्लॉन्डी का कहना है कि बचपन से ही बार्बी के प्रति लगाव था. बार्बी के प्रति उनका जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया था. अपनी टीनएज में ही बार्बी की तरह कपड़े पहनना, अपने बालों को ब्लीच कराना. जब वह 18 साल की उम्र की हुईं तो बार्बी की तरह दिखने के लिए खिलौनों की दुकानों पर प्रमोशनल जॉब शुरू कर दी थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़