Advertisement
trendingPhotos911516
photoDetails1hindi

Google photo के ये हो सकते हैं विकल्प, मिलेंगे कई अन्य फायदे

गूगल फोटो में अनलिमिटेड स्टोरेज का विकल्प आज से समाप्त हो गया है. हाई क्वालिटी और ओरिजनल फोटो और वीडियो आपको Gmail में मिलने वाले 15जीबी स्टोरेज के अंदर ही आएगी. ऐसे में आप स्टोरेज के लिए इन विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Photos पर 100GB स्टोरेज के लिए आपको 130 रुपये महीने के देने होंगे. आप चाहे तो इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या आप दूसरे ऑप्शन्स को भी देख सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव (Microsoft OneDrive)

1/5
माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव (Microsoft OneDrive)

आप गूगल फोटोज के विकल्प के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें फोटो स्टोरेज का गैलेरी व्यू भी है. इसके अलावा ऑटोमेटिक इमेज टैगिंग का विकल्प भी इसमें मौजूद है. 100 जीबी स्टोरेज के लिए इसे 140 रुपये प्रति माह खर्च करने होंगे. 

अमेजन फोटोज (Amazon Photos)

2/5
अमेजन फोटोज (Amazon Photos)

अमेजन फोटोज भी आपके समक्ष एक विकल्प है. इसमें एडिटिंग, शेयरिंग का भी ऑप्शन है. इसमें यूजर को इस बात की सुविधा होती है कि इसे पांच फैमिली मेंबर से शेयर किया जा सकें. इसमें 100 जीबी स्टोरेज के लिए आपको 150 रुपये प्रति माह खर्च करने पड़ सकते हैं. 

डिजीबॉक्स (DigiBoxx)

3/5
डिजीबॉक्स (DigiBoxx)

एक होमग्राउन क्लाउड स्टोरेज प्लेफॉर्म डिजीबॉक्स 20जीबी स्टोरेज मुफ्त में उपलब्ध कराता है. यह जीमेल इंट्रीगेशन का फीचर भी उपलब्ध कराता है. 100 जीबी स्टोरेज के प्लान की कीमत 30 रुपये प्रति माह है. इसकी सालाना कीमत 5टीबी स्टोरेज के लिए 360 रुपये हैं. 

Flickr

4/5
Flickr

Google Photos पर आपको मैक्सिमम रेज्योलूशन 2048 पिक्सल तक के ही फोटो को अपलोड करने का ऑप्शन दिया गया है. Flickr के पेड प्लान से आप इसके सर्विस पर अनलिमिटेड अपलोड कर सकते हैं. इसकी कीमत भी गूगल के सबसे महंगे प्लान से काफी कम है. इसके लिए आपको 580 रुपये महीने देने होंगे जबकि Google Photos के 2TB प्लान के लिए 650 रुपये प्रति माह के देने होते हैं. 

Degoo

5/5
Degoo

Google Photos के लिए Degoo एक अच्छा विकल्प है, जो सभी स्मार्टफोन फोटोग्राफर्स के लिए एक आसान प्लेटफॉर्म की पेशकश करता है. इसमें आपको 100GB तक की मुफ्त स्टोरेज मिलती है. अगर आप इसके प्रो या अल्टिमेट मेंबरशिप लेते हैं तो स्टोरेज बढ़कर 10TB तक हो सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़