Advertisement
trendingPhotos909741
photoDetails1hindi

इस मंदिर में Bullet की होती है पूजा, Photos से जानें इतिहास

हिन्दू धर्म (Religion) में 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा (Worship) की जाती है. देश-दुनिया में इन सभी के लिए कई तरह के मंदिर (Temple) बने हुए हैं. अपनी-अपनी आस्था के हिसाब से भक्त इन मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं. अभी तक आपने कई विचित्र मंदिरों (Weird Temple) या प्रथाओं (Weird Traditions) के बारे में सुना होगा लेकिन शायद राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) स्थित ओम बन्ना (Om Banna Temple) या बुलेट मंदिर (Bullet Temple) के बारे में नहीं सुना होगा. जानिए इस रहस्यमयी मंदिर (Mysterious Temple) से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

बाइक की पूजा के लिए मशहूर है मंदिर

1/5
बाइक की पूजा के लिए मशहूर है मंदिर

भारत में कई तरह के मंदिर (Indian Temples) पाए जाते हैं. यहां कुछ लोग मंदिरों में माथा टेकने जाते हैं तो कुछ पेड़-पौधों के आगे सजदा करते हैं. भारत के एक लोकप्रिय मंदिर (Famous Temple) में देवी-देवताओं के बजाय मोटरसाइकिल की पूजा (Bullet Worship) की जाती है. यह सुनकर आपको थोड़ी हैरानी हो रही होगी लेकिन बात बिल्कुल सच है. जानिए बुलेट मंदिर से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें और उसका इतिहास (Om Banna Temple History).

राजस्थान में स्थित है अनोखा मंदिर

2/5
राजस्थान में स्थित है अनोखा मंदिर

बुलेट मंदिर (Bullet Temple) को ओम बन्ना मंदिर (Om Banna Temple) के तौर पर भी जाना जाता है. यह  राजस्थान (Rajasthan Temple) के जोधपुर-पाली हाइवे से 20 किलोमीटर दूर है. यह पाली शहर के पास स्थित चोटिला गांव में स्थित है. लोग पहले भले ही इसे नहीं जानते थे, लेकिन अब इस हाइवे पर गुजरने वाले हर शख्स के लिए यह जाना-पहचाना स्थान है (Om Banna Temple Location).

जानिए बाइक मंदिर का इतिहास

3/5
जानिए बाइक मंदिर का इतिहास

बात साल 1988 की है, जब पाली (Pali) के रहने वाले ओम बन्ना (राजस्थान में राजपूत परिवार के युवा लोगों के लिए बन्ना शब्द का इस्तेमाल किया जाता है) अपनी बुलेट बाइक (Bullet Bike) से जा रहे थे और रास्ते में दुर्घटना (Om Banna Accident) का शिकार हो गए. इस दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई. कहा जाता है कि एक्सीडेंट के बाद इस बाइक को थाने ले जाया गया, लेकिन यह बाइक वहां से गायब हो गई. इसके बाद वो बाइक दुर्घटनास्थल पर मिली, जहां ओम बन्ना का एक्सीडेंट हुआ था.

बेहद रहस्यमयी है ओम बन्ना का इतिहास

4/5
बेहद रहस्यमयी है ओम बन्ना का इतिहास

इसके बाद बुलेट बाइक (Bullet Bike History) को फिर से थाने ले जाया गया लेकिन यह बाइक वापस उसी जगह पर आ गई. ऐसा कई बार होता रहा. कहा जाता है कि इस बाइक को पुलिस ने चेन से बांध कर भी रखा था, लेकिन फिर भी यह बाइक थाने से गायब हो गई. इसके बाद इसे चमत्कार माना गया और उस बाइक को उसी जगह पर स्थापित कर दिया गया. इसके बाद लोग इसकी पूजा करने लगे और लोगों की आस्था बढ़ती गई. लोगों का मानना है कि ओम बन्ना और बाइक उनकी रक्षा करते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं (Mysterious Om Banna Temple).

मंदिर में है भक्तों की आस्था

5/5
मंदिर में है भक्तों की आस्था

कहा जाता है कि जब से बाइक का मंदिर (Bike Temple) बनाया गया है, तब से वहां कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है. इसके बाद से लोग दूर-दूर से वहां पूजा करने आने लगे. अब राजस्थान में एक बड़ा वर्ग ओम बन्ना की पूजा करता है और उनकी आरती, भजन भी गाए जाते हैं (Om Banna Worship).

ट्रेन्डिंग फोटोज़