Advertisement
trendingPhotos1050352
photoDetails1hindi

Ajab Gajab News: इन जेलों में कैदियों को मिलती हैं आलीशान सुविधाएं, 5 स्टार होटल भी इनके सामने फेल!

World Most Luxurious Prison: जेल का नाम सुनते ही आपकी आंखों के सामने काली सलाखें, अंधेरे कमरे, खराब खाना जैसी चीजे आ जाती होंगी. लेकिन आज हम आपको उन जेलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कैदियों को आलीशान सुविधाएं मिलती हैं. ये ऐसी जेले हैं, जिनके सामने 5 स्टार होटल भी फेल हो जाएं.

 

जेवीए फुइसबटेल प्रिजन 

1/5
जेवीए फुइसबटेल प्रिजन 

जर्मनी में स्थित इस जेल में रहने वाले कैदियों को काउच, बेड, पर्सनल बाथरूम, पर्सनल टायलेट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इस जेल में कैदियों को लॉन्ड्री मशीन तथा कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधा भी दी जाती है. 

जस्टिस सेंटर लियोबेन

2/5
जस्टिस सेंटर लियोबेन

ऑस्ट्रिया के पहाड़ी इलाके लियोबेन में यह जेल स्थित है. यहां कैदियों को वह सारी सुविधाएं मिलती हैं, जों एक लक्जरी 5 स्टार होटल में मिलती हैं. कैदियों को यहां जिम, स्पा जैसी आलीशान सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा यहां कैदी इनडोर गेम भी खेल सकते हैं. कैदियों को यहां पर्सनल बाथरूम, लिविंग रूम तथा किचन भी मिलता है. 

एचएमपी एटिवेल

3/5
एचएमपी एटिवेल

स्कॉटलैंड स्थित एचएमपी जेल में रहने वाले कैदियों को अच्छा इंसान बनने के लिए सारी सुख-सुविधाएं दी जाती हैं. कैदियों को यहां 40 सप्ताह तक उत्पादक कुशलता की ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे बाहर आकर वह अच्छा काम कर सकें और आराम से जीवन बिता सकें.

चैंप-डॉलन प्रिजन

4/5
चैंप-डॉलन प्रिजन

स्विट्जरलैंड में स्थित चैंप-डॉलन प्रिजन जेल एक समय कैदियों की ज्यादा संख्या के लिए बदनाम था. हालांकि आज यहां रहने वाले कैदियों को किसी अच्छे हॉस्टल की तरह कमरे मिलते हैं. इसके अलावा कैदियों को सोने के लिए गद्देदार बिस्तर दिए जाते हैं.  

ओटैगो करेक्शन्स फैसिलिटी

5/5
ओटैगो करेक्शन्स फैसिलिटी

न्यूजीलैंड में स्थित इस जेल में कैदियों को सभी सुख-सुविधाएं मिलती हैं. इस जेल में कैदियों को फार्मिंग, लाइट इंजीनियरिंग, कुकिंग जैसे कामों में दक्ष करने के लिए क्लासेज भी चलाई जाती हैं. इस जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़