Advertisement
trendingPhotos1055561
photoDetails1hindi

प्रेग्नेंट होने के 5 साल बाद बच्चे को जन्म देती है यह मछली, 42 करोड़ साल से धरती पर मौजूद

Coelacanth Fish Mystery: समुद्र में एक मछली पाई जाती है, जिसे जिंदा जीवाश्म कहा जाता है. यह मछली प्रेग्नेंट होने के 5 साल बाद बच्चे को जन्म देती है. इस मछली का नाम Coelacanth है. इस मछली को काफी रहस्यमयी माना जाता है.

डायनासोर काल से धरती पर मौजूद

1/5
डायनासोर काल से धरती पर मौजूद

Coelacanth मछली के बारे में माना जाता है कि यह डायनासोर काल से ही धरती पर मौजूद है. इसकी उम्र 100 साल होती है. इस मछली के बारे में सबसे हैरान करने वाली बात यही है कि गर्भ धारण के पांच साल बाद यह अपने बच्चे को जन्म देती है.

1930 से पहले माना जाता था विलुप्त

2/5
1930 से पहले माना जाता था विलुप्त

इस मछली को साल 1930 से पहले तक विलुप्त माना जाता था. बाद में रहस्यमयी तरीके से यह मछली दक्षिण अफ्रीका के समुद्री तट पर देखी गई थी. 

रात में करती है भ्रमण

3/5
रात में करती है भ्रमण

इस अद्भुत मछली के बारे में कहा जाता है कि रात में भ्रमण करते समय यह इंसान के आकार की हो जाती है. coelacanth मछली की अभी तक सिर्फ दो प्रजातियां ही पाई गई हैं.

50 साल बाद ही कर सकती है गर्भधारण

4/5
50 साल बाद ही कर सकती है गर्भधारण

इस मछली के बारे में कहा जाता है कि यह 50 साल की होने के बाद ही गर्भधारण कर सकती है. इस मछली को परिपक्व होने में 40 से 69 साल का समय लग जाता है. शार्क की तरह यह मछलियां भी धीरे-धीरे बूढ़ी होती हैं.

 

रहती है सतह से 2300 फीट नीचे

5/5
रहती है सतह से 2300 फीट नीचे

यह मछली सतह से 2300 फीट नीचे रहती हैं. हिंद महासागर में मेडागास्कर के तट पर कुछ समय पहले यह मछली पकड़ी गई थी. इस मछली के बारे में कहा जाता है कि यह लगभग 42 करोड़ साल पुरानी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़