Advertisement
trendingPhotos934503
photoDetails1hindi

Viral Photos: 72 की उम्र में 20 की दिखती हैं Vera Wang, देखिए Hollywood Fashion Designer के जन्मदिन की फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) से लेकर आम महिलाएं तक, खूबसूरत और जवान नजर आने के लिए कई तरह के उपाय आजमाती हैं. हॉलीवुड फैशन डिजाइनर वेरा वैंग (Hollywood Fashion Designer Vera Wang) ने हाल ही में अपना 72वां जन्मदिन (Birthday Party Photos) सेलिब्रेट किया है. हालांकि इनकी वायरल फोटोज (Viral Photos) देखकर आप इनकी उम्र (Vera Wang Age) का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं.

वेरा वैंग ने मस्त होकर मनाया 72वां जन्मदिन

1/5
वेरा वैंग ने मस्त होकर मनाया 72वां जन्मदिन

बढ़ती उम्र के साथ लोगों को कई तरह की समस्याएं घेर लेती हैं. लेकिन हॉलीवुड फैशन डिजाइनर वेरा वैंग (Hollywood Fashion Designer Vera Wang) को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है. वे 72 साल की उम्र में भी मुश्किल से 20-22 साल की लड़की जैसी नजर आती हैं. उन्होंने हाल ही में अपना 72वां बर्थडे (Vera Wang Age) सेलिब्रेट किया है.

हॉलीवुड में मशहूर हैं वेरा वैंग

2/5
हॉलीवुड में मशहूर हैं वेरा वैंग

वेरा वैंग (Vera Wang) हॉलीवुड की मशहूर फैशन डिजाइनर (Hollywood Fashion Designer) हैं. लेकिन अपनी उम्र (Vera Wang Age) और लुक्स के कारण वे दुनियाभर में मशहूर हैं. उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों (Hollywood Films) के लिए ड्रेसेस डिजाइन की हैं. वेरा का बर्थडे केक बर्फ की बाल्टी के शेप का था, जिसमें चोपिन वोडका और पार्टी प्रोसेको की बोतलें थीं.

वाइन की थीम पर हुई बर्थडे पार्टी

3/5
वाइन की थीम पर हुई बर्थडे पार्टी

फैशन डिजाइनर वेरा वैंग (Fashion Designer Vera Wang) ने 27 जून को अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस बर्थडे पार्टी की थीम 'प्रोसेको' (Prosecco Theme Birthday Party) रखी गई थी. प्रोसेको एक मशहूर वाइन (Prosecco Wine) है, जिसका स्वाद साल बीतने के साथ बढ़ता जाता है. उनकी उम्र के साथ यह थीम काफी फिट बैठ रही थी.

वेरा वैंग की खूबसूरत ड्रेस की हुई तारीफ

4/5
वेरा वैंग की खूबसूरत ड्रेस की हुई तारीफ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेरा वैंग (Vera Wang Birthday) ने इस खास मौके पर सिर्फ 60 दोस्तों को इनवाइट किया था. उन्होंने येलो कलर की काफी खूबसूरत ड्रेस (Vera Wang Dress) पहनी हुई थी और हर कोई उनके लुक की खूब तारीफ कर रहा था.

असमंजस में हैं वेरा वैंग के फैंस

5/5
असमंजस में हैं वेरा वैंग के फैंस

फैशन डिजाइनर वेरा वैंग के फैंस काफी शॉक्ड हैं. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वे 72 साल की हो चुकी हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का कहना है कि वे अपनी उम्र से कम से कम 50 साल कम दिखती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़