लोगों का दिल जीत रहे हैं केले के पत्ते और रुद्राक्ष धारण किए ये बच्चे, देखिए Photos
Advertisement
trendingNow1758027

लोगों का दिल जीत रहे हैं केले के पत्ते और रुद्राक्ष धारण किए ये बच्चे, देखिए Photos

सोशल मीडिया पर बच्चों की खूबसूरत तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है. कुछ ऐसा ही हो रहा है इन तस्वीरों के साथ भी, जिनमें बच्चे अपने पारंपरिक अंदाज में बेहद क्यूट लग रहे हैं.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: दुनिया में ऐसे बेहद कम लोग होंगे, जिन्हें बच्चे पसंद न हों. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी छोटे बच्चों की फोटो देखकर उन्हें लाइक किए बगैर स्कॉल (Scroll) करने का दिल शायद ही किसी का करता हो. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही बेहद खूबसूरत फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही है.

  1. छोटे बच्चे अपनी मुस्कान से किसी का भी दिल जीत सकते हैं
  2. पारंपरिक अंदाज में नजर आ रहे ये बच्चे काफी क्यूट लग रहे हैं
  3. इन्हें देखकर किसी का भी दिन खूबसूरत बन सकता है

केले के पत्ते पर मुस्कुराता बच्चा
फोटोग्राफर ललित दत्तात्रेय लांडगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बच्चे की फोटो शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह छोटा सा बच्चा दक्षिण भारतीय वेशभूषा में केले के पत्ते (Banana Leaf) पर लेटा हुआ नजर आ रहा है. उसने गले में माला पहनी हुई है और माथे पर टीका लगाया हुआ है. अपनी प्यारी मु्स्कान से सबका दिल जीतता यह बच्चा वाकई बहुत क्यूट लग रहा है. इस फोटो पर से नजर हटाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होगा. आप भी डालिए एक नजर.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lalit Dattatray Landge (@lalit_landge_) on

हाथ में घंटी पकड़े संस्कारी बच्चा
इसी फोटोग्राफर ने बच्चे की दूसरी फोटो शेयर की है, जिसमें वह जनेऊ धारण किए हुए एक दरी पर लेटा हुआ है. वह दरी भी रुद्राक्ष से बनी हुई लग रही है. बच्चे ने हाथ में घंटी पकड़ी हुई है, गले में रुद्राक्ष की माला धारण की हुई है और माथे पर टीका लगाया हुआ है. लुंगी बांधे हुए इस बच्चे ने हाथों और पैरों में भी आभूषण भी पहने हुए हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lalit Dattatray Landge (@lalit_landge_) on

ऐसी ही वायरल तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news