सोशल मीडिया पर बच्चों की खूबसूरत तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है. कुछ ऐसा ही हो रहा है इन तस्वीरों के साथ भी, जिनमें बच्चे अपने पारंपरिक अंदाज में बेहद क्यूट लग रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया में ऐसे बेहद कम लोग होंगे, जिन्हें बच्चे पसंद न हों. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी छोटे बच्चों की फोटो देखकर उन्हें लाइक किए बगैर स्कॉल (Scroll) करने का दिल शायद ही किसी का करता हो. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही बेहद खूबसूरत फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही है.
केले के पत्ते पर मुस्कुराता बच्चा
फोटोग्राफर ललित दत्तात्रेय लांडगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बच्चे की फोटो शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह छोटा सा बच्चा दक्षिण भारतीय वेशभूषा में केले के पत्ते (Banana Leaf) पर लेटा हुआ नजर आ रहा है. उसने गले में माला पहनी हुई है और माथे पर टीका लगाया हुआ है. अपनी प्यारी मु्स्कान से सबका दिल जीतता यह बच्चा वाकई बहुत क्यूट लग रहा है. इस फोटो पर से नजर हटाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होगा. आप भी डालिए एक नजर.
हाथ में घंटी पकड़े संस्कारी बच्चा
इसी फोटोग्राफर ने बच्चे की दूसरी फोटो शेयर की है, जिसमें वह जनेऊ धारण किए हुए एक दरी पर लेटा हुआ है. वह दरी भी रुद्राक्ष से बनी हुई लग रही है. बच्चे ने हाथ में घंटी पकड़ी हुई है, गले में रुद्राक्ष की माला धारण की हुई है और माथे पर टीका लगाया हुआ है. लुंगी बांधे हुए इस बच्चे ने हाथों और पैरों में भी आभूषण भी पहने हुए हैं.
ऐसी ही वायरल तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें