Pinky Letter To Tejashwi Yadav: तेजस्वी को पिंकी ने लिखी चिट्ठी, कहा- आप तो लव मैरिज कर लिए, लेटर इंटरनेट पर वायरल
topStories1hindi1564854

Pinky Letter To Tejashwi Yadav: तेजस्वी को पिंकी ने लिखी चिट्ठी, कहा- आप तो लव मैरिज कर लिए, लेटर इंटरनेट पर वायरल

Tejashwi Yadav Networth: दावा किया जा रहा है कि मगही में लिखी गई इस चिट्ठी को पिंकी नाम की लड़की ने लिखा है. इस चिट्ठी में लड़की ने अपने बेरोजगार होने का दुख इस कदर लिखा है कि अन्य युवा भी उसकी स्थिति को खुद से जोड़ लेंगे.

Pinky Letter To Tejashwi Yadav: तेजस्वी को पिंकी ने लिखी चिट्ठी, कहा- आप तो लव मैरिज कर लिए, लेटर इंटरनेट पर वायरल

Viral News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Dy CM Tejashwi Yadav) को लिखी एक चिट्ठी इंटरनेट पर वायरल (Letter Viral on Internet) हो रही है. दावा किया जा रहा है कि मगही में लिखी गई इस चिट्ठी को पिंकी नाम की लड़की ने लिखा है. इस चिट्ठी में लड़की ने अपने बेरोजगार होने का दुख इस कदर लिखा है कि अन्य युवा भी उसकी स्थिति को खुद से जोड़ लेंगे. दरअसल यह फरवरी का महीना है, जिसका वैलेंटाइन वीक चल रहा है. इसमें रोज डे, चॉकलेट डे, प्रपोज डे, हग डे मनाया जाता है. लेकिन खास बात है कि इन दिनों को मनाने के लिए पैसे भी खर्च होते हैं और जिसके पास नौकरी ही नहीं, वह भला कैसे इन दिनों को सेलिब्रेट करेगा. अभी यह मालूम नहीं चल पाया है कि पिंकी कौन है. ना ही अब तक डिप्टी सीएम की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने आई है.


लाइव टीवी

Trending news