Trending Photos
Sarfaraz Khan Debut: सोशल मीडिया पर पिछले 24 घंटे से सिर्फ एक ही नाम ट्रेंड कर रहा है, वह है इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी सरफराज खान. सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ दी. इसके बाद वह अपने पहले डेब्यू मैच में शतक की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन तभी एक ऐसी घटना हुई जिसमें इंटरनेट पर बवाल मच गया. जब सरफराज खान 62 रन पर खेल रहे थे, तो जडेजा ने एक रन लेने के लिए कॉल किया जिस पर सरफराज खान रनआउट हो गए.
जडेजा के माफी मांगने पर लोगों का आया ऐसा रिएक्शन
सरफराज खान के रन आउट होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स रविंद्र जडेजा ब्लेम करने लगे. हालांकि, शाम होते-होते रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई, जिसमें उन्होंने अपनी गलती की माफी मांगी. इस स्टेटस को देखने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कई सारे लोगों ने सरफराज खान के फेवर में कमेंट्स किए, जबकि कुछ ऐसे भी थे जो जडेजा द्वारा मांगी गई माफी के सपोर्ट में नहीं थे. सोशल मीडिया पर सरफराज खान और रविंद्र जडेजा काफी ट्रेंड कर रहे हैं और एक्स पर हजारों रिएक्शन आए. एक यूजर ने लिखा, "लोग जडेजा को डिप्रेशन में धकेल रहे हैं. उसे सॉरी क्यों कहना पड़ता है. गलती हो गई. जडेजा कृपया माफी न मांगें." एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या जडेजा पर माफी मांगने का था प्रेशर?"
People are pushing #Jadeja in depression!!! Why he has to say sorry!!!! It was a mistake! @imjadeja please don't apologise. pic.twitter.com/subfPKsyHs
— JAI Bharat (@Jayyluhar7) February 15, 2024
Pahle uske Father ko commentry box mein bulana.(Bahut se log debut kiye Hain lekin ye sabke sath nahi hota)
Aur ab ye
Imagine kitna pressure hoga #Jadeja pe Bahut se log run out hote Hain lekin ye sab.. Koi publicly sorry jaldi nahi mangta.
Secularity at peak#SarfarazKhan pic.twitter.com/USkzAQfrLG
— Geralt (@bh76199) February 15, 2024
Ravindra Jadeja is a Good Sportsman , the runout was not intentional, It happens ...No Fault in Ravindra Jadeja, but Just Fate, Sorry for Sarfaraz that he missed a Century but Sarfaraz scored and Proved Himself against all odds that he belongs to International Cricket, He s Good
— jayanta hazarika (@jayhaz1974) February 15, 2024
Sorry Ravindra Jadeja but you broke my heart second time #SarfarazKhan #INDvsENGTest #Jadeja pic.twitter.com/63atKLwYAx
— exploring world (@knowledgehaveit) February 15, 2024
सपोर्ट में सरफराज खान के भी आए पोस्ट
वहीं एक तीसरे यूजर ने सरफराज खान के सपोर्ट में लिखा, "माफ करें रवींद्र जडेजा लेकिन आपने दूसरी बार मेरा दिल तोड़ दिया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सरफराज जब बल्लेबाजी करने आए तो जडेजा 86 रन पर थे. जब उन्होंने सरफराज को 62 (66) रन पर रन आउट किया तब जडेजा 99 रन पर थे. सरफराज ने क्या गजब प्रदर्शन किया. बीसीसीआई ने इस तूफान को इतने दिनों तक इंतजार करवाया."
Beautiful Gesture by Ravindra Jadeja Posting SORRY for Sarfaraz Khan RUNOUT because of him on his Debut#INDvENG#SarfarazKhan #INDvsENG #INDvsENGTest #RavindraJadeja pic.twitter.com/eha9LEM2GR
— Unrelatable (@Unrelatbl) February 15, 2024
If Jadeja is sorry for the runout of Sarfaraz, he should have sacrificed his own wicket. Having completed the century he should have Sarfaraz a chance to score century on debut. I feel the expression of Jadeja as a crocodile tears. Sarfaraz is a rising star in Indian Cricket
— Balakrishnan Nayar (@nayarrbk) February 16, 2024
#jadeja carry on with your sword celebration. I like this attitude. He ate lots of deliveries at the end though. Sorry for #SarfarazKhan He played well , looks a copy of risabh pant while batting.#INDvsENGTest
— Rohit Mali (@rohitknowsu2) February 15, 2024