Richest Person: हीरे को पेपरवेट बनाने वाला 'कंजूस' निजाम, जो मेहमानों की जूठी सिगरेट पी जाता था, जानिए अजीबोगरीब किस्से
Advertisement
trendingNow11317062

Richest Person: हीरे को पेपरवेट बनाने वाला 'कंजूस' निजाम, जो मेहमानों की जूठी सिगरेट पी जाता था, जानिए अजीबोगरीब किस्से

Richest Person On Earth: एक समय में धरती के सबसे अमीर शख्स माने जाने वाले हैदराबाद के निजाम (Nizam Of Hyderabad) के कंजूसी के किस्से आपके होश ही उड़ा देंगे. आखिर इतना अमीर व्यक्ति पाई-पाई बचाने के लिए जुगाड़ (Jugaad) क्यों ढूंढता रहता था.  

Richest Person: हीरे को पेपरवेट बनाने वाला 'कंजूस' निजाम, जो मेहमानों की जूठी सिगरेट पी जाता था, जानिए अजीबोगरीब किस्से

Rich Nizam Of Hyderabad: हैदराबाद के निजाम मीर ओसमान अली खान (Mir Osman Ali Khan) की संपत्ति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी संपत्ति उस समय अमेरिका के कुल जीडीपी के 2% के बराबर थी. इनके पास सोने, चांदी, हीरों समेत कई महंगी चीजों की भरमार थी लेकिन फिर भी इनका दिमाग हमेशा कंजूसी में ही लगा रहता था. इनके कंजूसी के किस्से इनकी अमीरी से ज्यादा चर्चा में रहते हैं. जानते हैं कैसे थे मीर ओसमान अली खान...

35 साल तक पहनी एक ही टोपी

आपको जानकर हैरानी होगी कि फ्रीडम एट मिडनाइट (Freedom At Midnight) में बताया गया है कि दुनिया का सबसे अमीर निजाम मेहमानों की बची हुई सिगरेट तक पी जाता था. इतना ही नहीं मीर ओसमान बिना प्रेस किया हुआ पायजामा पहना करते थे. वो बाजार से मामूली दाम पर घटिया चप्पलें खरीदते थे. बता दें कि पिछले 35 साल से उन्होंने एक ही टर्किश टोपी पहनी हुई थी. 

बिजली तक कटवाई! 

इस किताब (Book) में लिखा है कि जब निजाम के महल में एक डॉक्टर अपनी मशीन नहीं चला पाया तो इसके पीछे की वजह की खोज-बीन हुई. इसके बाद पता चला कि निजाम ने कमरे का करेंट कटवा रखा था जिससे कि बिजली का बिल (Electricity Bill) कम आए. आपको बता दें कि मीर ओसमान की रद्दी की टोकरियां और ऐश ट्रे साल में सिर्फ एक ही बार उनके जन्मदिन पर साफ की जाती थीं. 

करोड़ों-अरबों की संपत्ति

दरअसल आज भी निजाम के करोड़ों रुपये विदेशी बैंकों (Foreign Banks) में जमा हैं. उनके वंशज इस संपत्ति को हासिल करने के लिए अदालतों के चक्कर काट रहे हैं और केस (Case) लड़ रहे हैं. कितनी अजीब बात है कि जिस मीर ओसमान के पास इतना पैसा था, उसने कंजूसी में इतने अजीबोगरीब कारनामे किए थे. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news