Gwalior में Salon वाले के घर पैदा हुई बेटी, ऐसा मनाया जश्न कि दुनिया देखती रह गई
Advertisement
trendingNow1822589

Gwalior में Salon वाले के घर पैदा हुई बेटी, ऐसा मनाया जश्न कि दुनिया देखती रह गई

(Gwalior) में एक सैलून  (Salon) मालिक के घर बेटी पैदा (Daughter Birth) होने पर वह इतना खुश हुआ कि उसने पूरे शहर को फ्री शेविंग-कटिंग की पार्टी दे दी. उसकी घोषणा के बाद उसकी तीनों दुकानों पर दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही.

ग्वालियर में बच्ची के जन्म पर फ्री शेविंग कटिंग की पार्टी

भोपाल: देश में शिक्षा का स्तर बढ़ने के बावजूद आज भी बेटियों के साथ भेदभाव की घटनाएं हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के एक सैलून (Salon) मालिक ने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है. 

  1. बेटी के जन्म लेने पर फ्री शेविंग-कटिंग की पार्टी
  2. 15 घंटे तक 400 लोगों की फ्री कटिंग की
  3. सोशल मीडिया पर सलमान की जमकर तारीफ

सैलून मालिक की तीन जगह पर दुकानें हैं

दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक सैलून  (Salon) मालिक के घर बेटी (Daughter Birth) पैदा हुई. जिसके बाद उसने बड़े स्तर पर पार्टी की और शहर के लोगों को अपनी इस खुशी में शामिल किया. ग्वालियर के रहने वाले सलमान (Salman) की शहर के कुम्हारपुरा, शिवाजी नगर और टोल रोड कबीर कॉलोनी में सैलून (Salon) की दुकानें हैं. 

 

बेटी के जन्म लेने पर फ्री शेविंग-कटिंग की पार्टी

उनके घर पर 3 जनवरी को बेटी ने जन्म (Daughter Birth) लिया. बेटी के जन्म से सलमान इतने खुश हुए कि उन्होंने 4 जनवरी को अपने तीनों सैलूनों  (Salon) में लोगों को एक दिन के लिए फ्री सर्विस की घोषणा कर दी. सलमान ने कहा कि बेटा हो या बेटी, दोनों एक समान है. मेरे लिए यह बड़ी बात है कि एक संतान ने जन्म लिया है, इसीलिए ये मेरे लिए जश्न का मौका है. 

15 घंटे तक 400 लोगों की फ्री कटिंग की

उधर शहर के लोगों ने जब फ्री सैलून  (Salon) सर्विस के बारे में सुना तो वे उनकी दुकानों पर भीड़ जुटने लगी. सलमान (Salman) की तीनों शॉप्स पर उनके कर्मचारियों ने करीब 15 घंटे तक काम करके लगभघ 400 लोगों की मुफ्त कटिंग और शेविंग की. इस दौरान काफी लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते भी देखे गए. 

ये भी पढ़ें- LIC Scheme: बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 27 लाख रुपये, बस जमा कीजिए 121 रुपये रोजाना

सोशल मीडिया पर सलमान की जमकर तारीफ

सलमान के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. सलमान (Salman) का कहना है कि मैंने कुछ खास नहीं किया. मैं तो बस ये चाहता था कि मेरी इस खुशी में शहर के लोग भी शरीक हों. इसलिए मैंने एक दिन के लिए फ्री सैलून  (Salon) सर्विस की घोषणा की. 

Trending news