दोस्ती की मिशाल को पेश करता एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बच्चे स्कूल में खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः इस दुनिया में मां, पिता, भाई, बहन समेत सारे रिश्ते हमें विरासत में मिलते हैं, लेकिन सिर्फ दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम कमाते हैं. एक दोस्त, दूसरे दोस्त के लिए न सिर्फ जान देने को तैयार रहता है बल्कि उसकी खुशियों से ज्यादा उसके हम में शरीक होने के लिए अमादा रहता है.
दोस्ती की मिशाल को पेश करता एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बच्चे स्कूल में खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें एक बच्चा साथ बैठे दोस्त को अपने हाथों से खाना खिला रहा है. बच्चे का दोस्त दिव्यांग है. लिहाजा, बच्चा एक निवाला खुद खा रहा है और फिर एक निवाला अपने दोस्त को खिला रहा है. देखिए VIDEO...
Love is Great.
What an amazing boy he is, #God bless these children @ImRaina @AnupamPKher @Payal_Rohatgi @SunielVShetty pic.twitter.com/ul6shGjxrR— Anita Chauhan (@anita_chauhan80) June 19, 2019
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ यूजर तो इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो गए हैं और भावुक कमेंट्स कर रहे हैं.