Trending Photos
जापान में चल रहे ओलिंपिक में भारत को अब तक सिर्फ एकमात्र सिल्वर मेडल मिला है, वो भी साइखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग में यह पदक दिलाया. दुनियाभर में मीराबाई चानू का डंका बजा. जैसे ही वह अपने वतन लौंटी तो उनका गरमजोशी से स्वागत हुआ. अब देशभर में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक की जुबान पर सिर्फ यही नाम है. इसी वजह से एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए.
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची टीवी देखकर वेटलिफ्टिंग करने की कोशिश कर रही है. टीवी पर ओलिंपिक में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) द्वारा सिल्वर मेडल के लिए लिया गया अटेम्प्ट दिखलाया जा रहा था. इतना ही नहीं, बच्ची ने चानू की तरह हूबहू नकल भी उतारी.
Junior @mirabai_chanu this s called the inspiration pic.twitter.com/GKZjQLHhtQ
— sathish sivalingam weightlifter (@imsathisholy) July 26, 2021
सतीश शिवलिंगम वेटलिफ्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये है जूनियर मीराबाई चानू, इसे कहते हैं इंस्पीरेशन...' इस वीडियो को अभी तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 50 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
VIDEO-