ये लो! सुअर ने बना डाला ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सोच में पड़ जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1962504

ये लो! सुअर ने बना डाला ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सोच में पड़ जाएंगे आप

Guinness World Records: एक सुअर ने सबसे ज्यादा लंबी आयु का रिकॉर्ड बना डाला. सुअर की उम्र 23 साल से ज्यादा है और वह आम पालतू जानवरों की तरह घर में ही रहती है.

ये लो! सुअर ने बना डाला ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सोच में पड़ जाएंगे आप

दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक जीने वाले इंसान का नाम Jiroemon Kimura है. जापान के Jiroemon 122 साल और 164 दिन तक जिंदा रहे, लेकिन क्या आपने कभी दुनिया में सबसे बूढ़े सुअर के बारे में सुना है? जी हां, अभी-अभी एक सुअर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नामित किया गया. अमेरिका में इलिनोइस के एक कपल के पालतू सुअर को 23 साल की उम्र में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा खिताब दिया गया और उसे अब तक का सबसे बूढ़ी सुअर करार दिया गया है.

  1. सुअर ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
  2. 23 साल, 77 दिन की बुजुर्ग सुअर
  3. घर में कुछ यूं रहती है बेबी जेन

23 साल, 77 दिन की बुजुर्ग सुअर

यूपीआई न्यूज के मुताबिक, मुंडेलिन (Mundelein) के पैट्रिक कनिंघम (Patrick Cunningham) और स्टेन कॉफ़मैन (Stan Coffman) ने कहा कि उनका सुअर बेबी जेन (Baby Jane) केवल 8 सप्ताह का था, जब वे उसे वर्जीनिया से घर लाए थे. इस वक्त बेबी जेन की कुल उम्र 23 साल, 77 दिन है, जिसकी वजह से उसे सबसे बुजुर्ग सुअर का खिताब दिया गया. कनिंघम ने कहा, 'हमारे बिस्तर में, वह हमारे तकिए पर अपना सिर टिकाती है और फिर फैल जाती है, इस वजह से हमारे लिए वह बहुत कम जगह छोड़ती है. वह सचमुच एक बेड हॉग है.'

 

 

घर में कुछ यूं रहती है बेबी जेन

कपल के साथ ही बेबी जेन घर के अंदर रहती है. कनिंघम ने गिनीज को बताया कि बेबी जेन के साथ एक और सुअर लुसी को घर लाया गया. कुछ समय बिताने के बाद वे दोनों अब हर समय एक-दूसरे के आस-पास ही रहना चाहते हैं. कपल ने कहा कि बेबी जेन को केवल प्लेटाइम और बाथरूम ब्रेक के दौरान बाहर ले जाया जाता है और बाकी समय परिवार के साथ घर के अंदर बिताती है.

Trending news